Haldwani माचिस ना देने पर पिस्टल दिखा कर धमकाया वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें एक मेडिकल स्वामी की शॉप पर दो व्यक्ति आते हैं सफेद जैकेट और ग्रीन स्वेटर पहना है ग्रीन स्वेटर वाला, अपने मुंह में सिगरेट लगाता है, और मेडिकल स्वामी जी कुछ बोलता है, और अपनी पॉकेट से कुछ निकालने की कोशिश करता है लेकिन सफेद जैकेट पहने उसके पॉकेट पर हाथ रख देता है और उसको ही इसरे में मना करता है। लेकिन मना करें कुछ समय बाद तुरंत ही अपनी साइड से पिस्टल निकालकर मेडिकल के काउंटर पर रख देता है। कुछ बातचीत होती है इतने में पीछे से एक व्यक्ति आता जो मेडिकल स्वामी को इशारे में कुछ बोलता हूं। और मेडिकल के अंदर दोनों व्यक्ति आपस में कुछ बातचीत करते हैं। पांचवा व्यक्ति पिस्टल निकाल के रख कर टेबल पर रखने वाले व्यक्ति को लाइटर सिगरेट जला कर देता है। कुछ समय बाद व्हाइट जैकेट वाला कान पकड़कर मेडिकल पर इसी दोनों व्यक्तियों से माफी मांगते हैं। उसी बीच में एक व्यक्ति और वहां आ जाता हैं। वायरल वीडियो देखकर अनुमान लगाया जा सकता है। पिस्टल से धमकाने वाला व्यक्ति नशे की हालत में हैं
वायरल वीडियो
मिली जानकारी के अनुसारय वीडियो हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित नीलकंठ हॉस्पिटल के पास मेडिकल स्टोर की बताई जा रही है जो मेडिकल स्वामी को धमकाते हुए माचिस की मांग कर रहा था। मेडिकल दुकान पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी कोतवाली में दी और पिस्टल दिखाकर धमकाने वाले व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की मांग के साथ अपने सुरक्षा की भी मांग की दूसरी ओर जिले के मुख्य पंकज भट्ट ने कोतवाली पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश कर दिए हैं