हाईप्रोफाइल Sex Racket : हुस्न के सौदागरों का भंडाफोड़, स्पा सेंटर की आड़ में चलता था गंदा धंधा

Advertisements
उत्तर प्रदेश अमरोहा रोडवेज के पास संचालित स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्म की बोली का गंदा धंधा, यहां रोज आते थे हुस्न के चाहने वाले, पुलिस ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला है, स्पा सेंटर की आड़ में होता तो जिस्मों का सौदा, ऐसा नहीं पुलिस को इसकी भनक नहीं थी पर पुलिस पुख्ता सबूतों के साथ  छापा मार देह व्यापार में सम्मिलित लोगों को गिरफ्तार करने की फिराक में थी, संचालित स्पा सेंटर की गतिविधियों पर पुलिस ने अपनी नजरें बनानी शुरू कर दी, उनके सौदा जब हुस्न के सौदागरो और हुस्न की मलिकाओ पक्की सूचना मिली तो पुलिस ने तत्काल छापा मार दिया,
पंजाब और गौतम बुद्ध नगर की दो महिलाओं समेत छह लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी आदित्य लांग्हे ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले काफी लंबे समय से एलआईसी ऑफिस वाली गली में चौधरी गेस्ट हाउस में स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक व्यापार होने की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर शनिवार रात सीओ सिटी अभिषेक यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई और देहात थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस टीम ने अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर पर छापा मार दिया ,गेस्ट हाउस में बने केबिनों में वेश्यावृत्ति होती पकड़ी गई। मौके पर दो महिलाएं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया। जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त, महिला और पुरुष ने भागने के प्रयास किए तैयारी साईं पुलिस टीम ने उनके मंसूबों को पानी पानी कर दिया और घेराबंदी कर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया
इस दौरान उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। एसपी के मुताबिक मुख्य आरोपी अमीन चौधरी ने स्पा सेंटर के लिए फतेहपुर माजरा जट्टन शहीद भगत सिंह नगर रोपड़ रूपनगर पंजाब निवासी महिला को किराये पर दिया था जबकि हरियाणा के कैथल क्षेत्र के शिव मंदिर डडवाना निवासी युवक ग्राहक लेकर आता था।
तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 37,600 रुपये, के साथ निजी डाक्यूमेंट्स की छाया प्रति बरामद हुई हैं। एसपी ने जानकारी दी कि पंजाब राज्य में रोपड़ रूपनगर क्षेत्र के फतेहपुर माजरा जट्टन शहीद भगत सिंह नगर निवासी महिला, यूपी के गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में लक्ष्मण विहार फेज 3 गुड़गांव निवासी महिला, अमरोहा नगर के मोहल्ला कटरा गुलाम अली निवासी महेंद्र, मोहल्ला चकली निवासी अजीम, मोहल्ला मुल्लाना निवासी अमीन चौधरी और हरियाणा राज्य के दांध कैथल क्षेत्र स्थित शिव मंदिर डडवाना निवासी अक्षय को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 (सिट अधिनियम पुनर्निमित) की धारा 3, 4 और 5 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *