गृह मंत्रालय दिल्ली ने ली उधम सिंह नगर में गैस लिक की जानकारी

Advertisements

Tha Great news : उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप में हुए गैस रिसाव के कांड जानकारी गृह मंत्रालय दिल्ली से ली गई, आज सुबह तड़के में हुई घटना के बाद लगभग 12 : 23 बजे थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप के पास गृह मंत्रालय से फोन आया था। गृह मंत्रालय ने दूसरी घटना पर वार्ता की वहां की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना 26 लोगों की हालत खराब हुई है साथ ही 10 अधिकारी और कर्मचारी भी गैस से प्रभावित हुए है , उधम सिंह नगर के ट्रांजिट कैंप आजाद नगर वार्ड नंबर 4 में गैस रिसाव कांड होने पर लगभग 300 परिवारों वाला मोहल्ला दर की बजा से खाली हो गया। लोग अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए घरों में ताला लगाकर सुरक्षित जगह पर चले गए, गैस से प्रभावित लोगों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है , क्लोरिन , नाइट्रोजन या अमोनिया गैस के रिसाव हुआ है। फिलहाल इसमें जांच करने के निर्देश दे दिए हैं। जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी, बरहाल जानकारी मिल रही है की भोर में आजादनगर में करीब चार बजे कबाड़ी गैस सिलिंडर काट रहा था। इस बीच गैस का रिसाव होने से घबराकर कबाड़ी उस पे कपड़ा डालकर फरार हो गया। तो दूसरी और तेज होती गैस के रिसाव से मोहल्ला प्रभावित होने लगा था जिस से क्षेत्र में हड़कंप मच गया, करीब 300 परिवारों वाले मोहल्ले में घरों में लोग ताला लगाकर सुरक्षित स्थानों पर निकल लिए।

जिला अस्पताल में भारी स्थानीय लोगों के साथ पत्रकार प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम, अग्निशमन अधिकारी सहित प्रभावित हुए हैं।आप को बता दे की एडीएम ललित नारायण मिश्र ने बताया की सभी सुरक्षित हैं। अवैध भंडारण के विरुद्ध जांच की जाएगी। अभी कुछ कह पाना मुश्किल है कि किस गैस से दिक्कत हुई है चिकित्सकों के मुताबिक 500 प्रकार के गैस होते हैं जिसमे इस प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं। लेकिन इसका प्रभाव काफी तेज है, इसलिए क्लोरिन, अमोनिया या नाइट्रोजन गैस के रिसाव की आशंका है।

Advertisements

Advertisements

Leave a Comment