Khooni damad : अपने ससुर के खून का प्यासा हुआ दमाद खंजर भोंक कर खून से किया लतपत

Advertisements

Khooni damad : अपने ससुर के खून का प्यासा हुआ दमाद खंजर भोंक कर खून से किया लतपत

Khooni damad : खबर बहादराबाद हरिद्वार से है जहाँ एक दामाद ने अपने ससुर को धारधार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया
 दरसअल पूरा मामला हरिद्वार बहादराबाद के दादुपुर गोविंदपुर का है जहाँ सलमान नामक युवक जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है जिसने अपने ससुर अनवर कुरैशी पर चाक़ू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया । जानकारी के मुताबिक अनवर कुरैशी जो कि दादुपुर का रहने वाला है जिसने अपने बेटी की शादी मुजफ्फरनगर के रहने वाले सलमान कुरैशी से 2 साल पहले की थी। लेकिन शादी के बाद से ही सलमान दहेज के लिए अनवर की बेटी अफसा को परेशान करने लगा और 10 लाख की रूपए की मांग करने लगा। जिसके बाद पीड़ित अनवर ने 2.50 लाख रुपए अपने दामाद सलमान को दे दिए लेकिन फिर भी सलमान की पैसों की मांग नही रुकी । जिससे परेशान हो कर अफशा अपने मायके आकर रहने लगी पिछले 1 साल से अफशा अपने मायके मे ही रह रही है । दो दिन पहले सलमान अपनी सुसराल पहुँचा ओर फिर से पैसों की मांग करने लगा जिस पर पीड़ित अनवर ने ओर पैसे देने के लिए मना कर दिया। और काम के लिए सिडकुल की एक फैक्ट्री मे चला गया जिसके बाद आरोपी सलमान फैक्टरी मे जा कर अनवर से मामले को सुलझाने की बात करने लगा और अपने साथ ले जाकर बहादराबाद पथरी पावर हाउस के पास अनवर पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया बाद पुलिस ने घायल की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया ।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *