शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी जांच में जुटी पुलिस
मुरादाबाद के मुढापांडे थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे ज़ीरो प्वॉइंट पर स्थित रेनोल्ट एजेंसी के बराबर में अज्ञात शव पड़ा देख क्षेत्र वासियों में सनसनी फ़ैल गई, जिसकी सूचना क्षेत्र वासियों ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की तलाशी ली मगर पहचान का कोई भी प्रमाण नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया है, मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई जा रही है, जीरो प्वॉइंट के करीब अज्ञात शव मिलने की संख्या दो हो गई है, बीते शुक्रवार को राबिया फैक्ट्री मौलागढ़ के पास शाम के समय हाईवे के किनारे लगभग 55 वर्षीय वृद्ध का शव मिला था, उससे पहले जीरो प्वॉइंट के पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर 35 वर्षीय युवक का तीन से चार अगस्त के बीच शव मिला था,, जिसके दो दिन बाद मिलक कामरू रेनोल्ट एजेंसी के करीब60 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा मिला है जिसकी पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से बसीर अहमद 60 वर्ष पुत्र मजीद अमजद वारसी नगर गली नंबर तीन लालबाग मुरादाबाद के रूप में हुई है, चौकी प्रभारी दलपतपुर रितिश शुक्ला ने बताया कि मृतक के परिवार वाले फोटो के जरिए पहचान कर चौकी पर आए थे, परिवार वालों ने बताया कि बसीर अहमद का दिमागी संतुलन ठीक नहीं चल रहा था पता नहीं वह जीरो प्वॉइंट पर कैसे पहुंचे फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।