पांच हत्याओं से दहली राजधानी, हत्याओ की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
उत्तराखंड की राजधानी में पांच हत्याओं का मामल सामने आया आया है जिस की सूचना मिलते ही शहर में सनसनी मच गई , हत्या की इस वारदात लोगों के मन में डर बैठा दिया, जरा सा जरा सा इस घटना को अंजाम देने वाला कोई बाहरी व्यक्ति नहीं अपने ही घर का व्यक्ति का जिसने व्यक्ति ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया ,घटना की सूचना पर मौके पर एसएसपी और एसपी पहुंचे, पांच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा घटना के पीछे के कारणों का अभी कुछ पता नहीं लग पाया बरहाल पुलिस ने टीमें मामले की गुत्थी सुलझाने में लग गई है,रानी पोखरी क्षेत्र में हुई घटना आरोपी महेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी इलाहाबाद रोड थाना अतहरा, जिला बांदा, उत्तर प्रदेश द्वारा अपनी माता, पत्नी तथा तीन पुत्रियों की गला रेत कर हत्या की गई है।
नाम पता मृतक :-
1- बीतन देवी, उम्र 75 वर्ष (माताजी)
2- नीतू देवी, उम्र 36 वर्ष (पत्नी)
3- अपर्णा, उम्र 13 वर्ष ( पुत्री)
4- अन्नपूर्णा उम्र 9 वर्ष ( पुत्री)
5- स्वर्णा उर्फ गुल्लों उम्र 11 वर्ष ( पुत्री)