धर्मनगरी हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

Advertisements

धर्मनगरी हरिद्वार में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल और हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाहर से लड़कियों को बुलाकर जिस्मफरोशी कराने वाले दो होटल मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्हाट्सएप के जरिए लड़कियों के फोटो भेज कर डील करते थे और ग्राहकों को होटल में बुलाकर देह व्यापार कराते थे। पुलिस टीम ने ग्राहक बनकर होटल द हिल व्यू और होटल रेमसन में छापेमारी करते हुए आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा लिया। कार्रवाई के दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने देह व्यापार के लिए पंजाब से लाई गई दो लड़कियों को भी आजाद कराया। सेक्स रैकेट पर पुलिस की कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार में अभी भी कई ऐसे होटल और धर्मशालाएं पुलिस की राडार पर है। जिनमें देह व्यापार कराया जा रहा है। उन्होंने साफ तौर से कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Advertisements

 

Advertisements

Leave a Comment