खटीमा – जनपद उधम सिंह नगर मे सीमांत खटीमा के कुठरी निवासी होशियार सिंह कन्याल के घर में 25 जून को दिन दहाड़े मकान का ताला तोड़कर हुई चोरी के मामले मे आज तीनों चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, साथ ही चोरी का माल तथा एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने किया बरामद।
आपको बता दें कि उच्चाधिकारियों के पर्यवेक्षण में खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को 15 अगस्त को मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर एक मोटरसाइकिल सवार तीन अभियुक्तों से रोक कर सख्ती से पूछताछ करने पर बताया गया कि कुछ समय पहले कुटरी में की गई चोरी के माल को बेचने पीलीभीत जा रहे हैं। वहीं तलाशी लेने पर अभियुक्त कासिम उर्फ सोनी थाना हाफिजगंज जिला बरेली के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, चार जिंदा कारतूस, एक पीली धातु मंगलसूत्र, एक पीली धातु अंगूठी, चार पायल सफेद धातु, 520 रुपए नगद, अभियुक्त इस्लाम उर्फ शुक्ला थाना पुलभट्टा के कब्जे से एक अंगूठी पीली धातु, एक नथ पीली धातु, एक मांग टीका पीली धातु, एक लौंग पीली धातु तथा अभियुक्त जाकिर खटीमा निवासी के कब्जे से एक जोड़ी कुंडल पीली धातु, चार जौ के आकार के गुटके पीली धातु, एक लाॅकेट पीली धातु के साथ ही घटना में प्रयुक्त एक होंडा हॉरनेट मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। वहीं अभियुक्त कासिम ने बताया कि मोटरसाइकिल भी चोरी की है जिसका नंबर प्लेट बदल रखा है। वहीं गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
वहीं इस पूरे घटना के मामले में खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली की घटना में शामिल चोर खटीमा से पीलीभीत की ओर माल बेचने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में गठित पुलिस टीम को मौके पर भेजकर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही चोरी का सारा माल, 315 बोर का तमंचा तथा चार कारतूस भी बरामद कर लिया गया है। वही अभियुक्तों को 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है