कांग्रेस विधायक आदेश चौहान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी
जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान पुलिस को लिखित रूप में शिकायती पत्र दिया है जिसमें आरोप लगाए हैं कि घर में घुसकर 3 लोगों ने जान से मारने की धमकी गाली गलौज, गनर की वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि विगत 24 अगस्त 2022 को ग्रामीणों ने सूदखूरों के आतंक से परेशान होकर जसपुर विधायक आदेश चौहान से शिकायत की थी , ग्रामीणों को सूदखूरों से आतंक से निजाद दिलाने के लिए विधायक आदेश चौहान ने जसपुर एसडीएम से सूदखोर की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार विधायक आदेश चौहान के गाने को रुद्रपुर लाइन में बुला लिया गया है तो दूसरी ओर विधायक आदेश चौहान और उसके समर्थकों के खिलाफ भी जसपुर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, जसपुर पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेकर जांच कर अग्रिम कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है,