Advertisements
विपिन रावत मौत मामला लक्खीबाग चौकी इंचार्ज सस्पेंड, CM धामी के निर्देश पर एक्शन
चमोली के 28 वर्षीय विपिन रावत मौत मामले ने पकड़ा तूल
महंत इंद्रेश अस्पताल के बाहर शुरू हुआ बबाल
बदरीनाथ विधायक के साथ लोगों ने की आरोपियों को सख्त सजा की मांग की
कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जनपद चमोली के विपिन रावत की हुई हत्या के विरोध में महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के बाहर धरने पर मौजूद
बिपिन रावत प्रकरण में चौकी इंचार्ज हुआ सस्पेंड
लगातार समझौते कराने की कर रहा था कोशिश
23 नवम्बर को गांधी रोड पर हुई भी विपिन रावत से मारपीट
परिजनों ने लगाये आरोप, पुलिस ने हल्की धराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले को किया रफादफा
हल्की धाराओं के चलते आरोपी विनीत अरोड़ा सहित अन्य को मिल चुकी है बेल
चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में आज परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. लोग अस्पताल में इकट्ठा हुए और पुलिस पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया. इसके बाद देहरादून एसएसपी ने इस मामले में लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को निलंबित कर दिया है.
देहरादून में चमोली निवासी युवक विपिन रावत के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में आज परिजनों समेत स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में हंगामा किया. देहरादून में विपिन रावत के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद आज अस्पताल में उसकी मौत हो गई. ये जानकारी सामने आते ही क्षेत्रीय लोग अस्पताल में इकट्ठा हुए और देहरादून के लक्खीबाग चौकी इंचार्ज पर हत्या के आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया.
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी को तत्काल प्रभाव ने सस्पेंड कर दिया है. लक्खीबाग चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी पर मामले में लापरवाही बरतने, आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी करने और आरोपियों से समझौता करने के गंभीर आरोप लगने के कारण देहरादून एसएसपी ने एक्शन लिया है. चौकी इंचार्ज को दून पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है.
मामला 25 नवंबर 2022 का है. देहरादून के इनामुल्लाह बिल्डिंग के पास एक रेस्टोरेंट के बाहर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई थी. इस मामले में चमोली निवासी विपिन रावत पर कहासुनी के बाद ने एक युवक ने हमला कर दिया था और बेसबॉल के डंडे से उसके सिर पर वार किया था. इसके बाद घायल विपिन रावत को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी आज मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ एक युवती भी थी, जिसने मौके पर मृतक विपिन रावत के साथ आई अन्य युवती के साथ मारपीट की थी.
Advertisements