जीजा साली का प्यार अब क्या करे बेचारी पत्नी, बहन नहीं किया अपनी बहन का घर बर्बाद

Advertisements

जीजा साली का प्यार अब क्या करे बेचारी पत्नी, बहन नहीं किया अपनी बहन का घर बर्बाद

उत्तर प्रदेश संभल : दिल तो अभी बच्चा है यह गाना तो आपने खूब सुना होगा लेकिन एक लव स्टोरी ने यह गाना बिल्कुल फिट बैठता है , क्योंकि उत्तर प्रदेश के संभल से मामला ही कुछ ऐसा आया है , जहां 10 साल पहले शादी के बंधन में जोड़ा अब टूटने की कगार पर है, और शादी टूटने की वजह भी दूसरा प्यार है आप खुद अनुमान लगाइए कि 10 साल पहले जिसकी शादी हुई हो उसकी वर्तमान आयु क्या होगी और वह अब क्या प्यार करेगा, लेकिन बॉलीवुड का एक गाना है दिल तो अभी बच्चा है, उसी सॉन्ग को याद आ गई और ये सॉन्ग एक लव स्टोरी पर फिट बैठता है जो हम आपको बताने जा रहे हैं, दरअसल मामला देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के संभल का है जहां जीजा को अपनी साली से प्यार हो गया और अपने खुशियां परिवार को त्याग कर साली को लेकर फरार हो गया, जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, 10 साल पहले धार्मिक रीति रिवाज के हिसाब से उत्तर प्रदेश के संभल में विधि-विधान तरीके से शादी संपन्न की गई थी, शादी के बाद ससुराल पक्ष का आना जाना भी संभावित है और साली का भी लेकिन आशिक मिजाज जीजा अपनी साली पर ही मन मीठा और साली को जैसे-तैसे पटाकर फरार हो गया,

Advertisements

जब इस बात का पता पत्‍नी को पता चली तो पति के खिलाफ बहन के अपहरण की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गई। कहा कि पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी बहन का अपहरण कर लिया है। साथ ही उसकी भाभी के रुपये व जेवर भी ले गए। हालांकि, ये बात जब साली को पता चली तो उसने एसपी चक्रेश मिश्र को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि वह जीजा से प्‍यार करती है और उनसे ही शादी करेगी। उसका अपहरण नहीं हुआ है वह अपनी मर्जी से आई है। त्रिकोणीय प्रेम के चलते रिश्‍तों में यह उलझी , दास्तां है असमोली थाना क्षेत्र के एक गांव की।

Advertisements

Leave a Comment