महिला चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी किया हुआ ढ़ाई लाख के माल के साथ, उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला चोर गैंग को उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार
दून पुलिस को मिली सफलता पकड़ा महिला चोर गैंग।।
इलाकों में कूड़ा बीनने के बहाने सभी महिलाएं करती थी रैकी।।
कांवली रोड मलिन बस्तियों में किराए पर रहती है महिलाएं।।
बीते दिनों रिस्पना फ्लाईओवर के पास सैनिट्री की दुकान में की थी चोरी।।
लाखों के नल टोंटी मिक्सचर चोरी कर झाड़ियों में दिए थे छिपा।।
मूल रूप से बिहार की है रहने वाली सभी महिलाएं।।
महिला गैंग पर होगी गैंगेस्टर की कार्यवाही।।
महिला गैंग को पकड़ने वाली नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम को SSP ने दस हजार का दिया रिवॉर्ड।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
देहरादून : कहते हैं ना अब महिलाएं किसी से कम नहीं खेलकूद हो या पढ़ाई, महिलाएं अब बराबर के पायदान पर पाई जाती हैं अच्छाई हो या बुराई रास्ते इमानदारी के हो या फिर बेईमानी का क्यों न हो महिलाएं हर काम में कंधे से कंधा मिलाकर चलती हुई दिखाई दे रही है ,ऐसा ही मामला कुछ उत्तराखंड के देहरादून से देखने को मिला जहां जुर्म
के रास्ते पर चलती हुई दिखाई दे रही थी, पर कहते हैं ना जुर्म के रास्ते कितने भी मखमली क्यों ना हो उनका अंत जेल की कालकोठरी में जाकर ही होता है, उत्तराखंड पुलिस के हाथों महिला चोरों का गैंग लगा है दरअसल नेहरू कॉलोनी पुलिस ने दून में महिला चोर। गिरोह की पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब ढ़ाई लाख का सेनेटरी की दुकान से चोरी सामान बरामद किया हैं। गिरोह की तीन सदस्यों के खिलाफ कोतवाली, नेहरू कॉलोनी, प्रेमनगर, कोतवाली में केस दर्ज हैं। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 20 अगस्त को विष्णु विहार हरिद्वार बाईपास निवासी निकेत वैश्य पुत्र प्रवीण कुमार की रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे दुकान में लाखों का सेनेटरी का सामान चोरी का मामला प्रकाश में आया था इस पर तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर टीमों को जांच पर लगा दिया गया था,
कोतवाल मुकेश त्यागी , दरोगा योगेश दत्त बाईपास चौकी प्रभारी देवेश खुगशाल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं पूर्व की घटनाओं की जानकारी लेकर पांच महिलाओं को दून विवि रोड के आगे से चेकिंग के दौरान पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि सभी महिलाएं कांवली रोड व उसके आस-पास के क्षेत्र में रहती हैं। कूडा बीनने का काम करती हैं और सुबह-सुबह शहर के विभिन्न स्थानों पर कूडा बीनने के बहाने दुकानों व मकानों की रैकी करती है और उनके बाहर रखा हुआ सामान चोरी कर लेती हैं। यहां पर पैसा ज्यादा कमाने के चक्कर में सेनेटरी की दुकान में चोरी और पास की ही झाड़ियों में सामान को छुपाकर रखा। जिसे कबाड़ियों को बेचने के लिए जा रहे थे। उन्हें पुलिस ने इसी बीच धर दबोचा।