सोई थी योगी पुलिस धामी पुलिस ने कर दिया एक्शन यूपी के नोट माफियाओं को काशीपुर से किया गिरफ्तार

Advertisements

सोई थी योगी पुलिस धामी पुलिस ने कर दिया एक्शन यूपी के नोट माफियाओं को काशीपुर से किया गिरफ्तार

रुद्रपुर उधम सिंह नगर : सुनिए योगी जी यह यूपी की पुलिस नहीं उत्तराखंड की पुलिस है। जो नौटंकी नहीं काम करना जानती है, योगी जी आपकी पुलिस सोती रही, उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश में संचालित से फर्जी नोटों गैंग को पकड़कर उत्तर प्रदेश में तैयार किए जा रहे हैं नोटों की फैक्ट्री का भी कर दिया खुलासा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए भले ही कड़े निर्देश दिए हैं और यूपी पुलिस को विशेष छूट क्यों ना दी हो लेकिन यूपी पुलिस सिर्फ की कार्रवाई के दबे हवा हवाई होते हुए दिखाई दे रहे है। हमेशा विवादों में घिरी हुई पुलिस एक बार फिर यूपी पुलिस की चर्चाओं का विषय बन गई क्योंकि उत्तराखंड पुलिस ने जो खुलासा किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं जी हां उत्तर प्रदेश में संचालित नोटों की फैक्ट्री का खलासा आज उधम सिंह नगर पुलिस के कप्तान मंजूनाथ टीसी द्वारा किया गया है। जहां नोटों की खेप के साथ राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू ,वूटा 2 माफियाओं को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 2208500 (वाईस लाख आठ हजार पांच सौ रुपये) नकली करेंसी नोट 500 रुपये के कुल 4417 नोट व पांच सौ के एकतरफा छपे कुल 18 नोट के साथ गिरफ्तार किया गया। दो नहीं करेंसी माफियाओं से पूछताछ के बाद उत्तराखंड पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के भोजपुर क्षेत्र स्थित रोड के किनारे जनसेवा केन्द्र के अंदर जाली नोट बनाने की मशीन मानीटर लेनोवो कंपनी, एक अदद प्रिंटर HP कंपनी एक अदद मिनी सीपीयू एक डाटा के बिल व एक अदद पेपर कटर जिसमें ब्राईट आफिस लिखा तथा एक पेपर रिम कुल 100 अदद एक तरफ छपे हुये जाली नोट दो.OMV336910 के दो. OMV336911 के दो तथा बिना सीरियल नंबर अंकित नोट के पिछले सिरे के एक तरफ छपे हुये कुल 12 नोट तथा पूर्ण रूप से छपे हुये सीरियल नंबर OCM536760 का एक नोट तथा OCM 536736 नोट बरामद किये।

Advertisements

उत्तराखंड पुलिस के इस अपराध के प्रहार पर यूपी पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने खड़े हो गए हैं कि आखिर कैसे फर्जी नोटों की फैक्ट्री वहां से संचालित हो रही थी उत्तराखंड पुलिस को भनक लग गई लेकिन यूपी पुलिस कहां सोई थी। क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रामराज का सपने में अपराधियों को पनाह देने का है। अगर नहीं तो कब यूपी पुलिस पर योगी का कानूनी हंटर चलता है यह देखने वाली बात होगी।

Advertisements

Leave a Comment