एक जल्लाद बेटी ने अपनी ही मां का बरहमी से किया कत्ल, शव को सूट केस में बंद कर पहुंची थाने 

Advertisements

एक जल्लाद बेटी ने अपनी ही मां का बरहमी से किया कत्ल, शव को सूट केस में बंद कर पहुंची थाने

Bengaluru News : एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक जल्लाद बेटी ने अपनी ही मां का बरहमी से कत्ल कर सूट केस में बंद कर दिया वहीं इस खौफनाक वारदात की खबर लगते ही आस-पास क्षेत्र में सनसनी फैल गई दूसरी ओर मामला पुलिस के संग्यान में आते ही पुलिस मामले की तफतीश में जुट गई रिश्तोें की ये खौफनाक खबर जानकर सब दंग रह गए

आइए आपको समझाते हैं पूरा मामला

एक बेटी ने अपनी ही मां की हत्या कर दी है और इसके बाद अपनी मां के शव को एक सूट केस में करके थाने पहुंच गई पुलिस ने आरोपी बेटी के खिलाफ मामले को दर्ज कर लिया है और पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू की दी है

कैसे उतारा मौत के घाट

39 साल की सेनाली सेन बेंगलुरू के एक अपार्टमेंट में रहने वाली हैं जहां उन्होंने अपनी मां 70 वर्षीय बिवा पाल की हत्या कर दी और मां के शव को सूटकेस में रखकर पुलिस स्टेशन पहुंच गई और वहां जाकर अपना जुर्म कबूल किया

Advertisements

घरेलू हिंसा के लेकर की हत्या

पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी बेटी अपनी मां, सास और पति के साथ रहा करती थी और उसकी मां और सास में आए-दिन लड़ाई होती थी तो मृतक मर जाने की धमकी देती थी कहती थी कि वह नीदं की गोली खा लेगी और आत्महत्या कर लेगी

हत्या का मामला दर्ज

मायको लेआउट पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि आरोपी बेटी सेनाली सेन (39) शव को लेकर थाने आई और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 सहित अन्य धाराओं के तहत यह मामला दर्ज किया गया है। और पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच में जुट गई है

अपनी न्यूज़ वेबसाइट की ख़बरों के लिए संपर्क करें 7906990890

Advertisements

Leave a Comment