जेसीआई के 10 अध्याय अध्यक्ष घोषित

Advertisements

जेसीआई के 10 अध्याय अध्यक्ष घोषित

 

मेघा तिवारी छत्तीसगढ़

Advertisements

 

रायपुर भारतीय जूनियर चैम्बर मंडल-9 के अंतर्गत रायपुर में जे.सी.आई. के 2023 के लिए 10 अध्याय अध्यक्षों की घोषणा JCI सुपर चैप्टर के फाउंडर एवं चेयरमैन राजेश अग्रवाल द्वारा की गई ।

वर्ष 2023 की जिम्मेदारी इन्हें सौपी जाएगी..

जेसीआई रायपुर कैपिटल अध्यक्ष विक्रम गिरडकर, सचिव मनीष जैन, प्रभारी चित्रांक चोपडा

 

जेसीआई रायपुर नोबेल अध्यक्ष पिंकी राजपूत, सचिव मयंक गर्ग, प्रभारी विकास गोयल

 

जेसीआई रायपुर वामा कैपिटल अध्यक्ष शिखा गोलछा, सचिव शिल्पा काबरा, प्रभारी आंचल पंजवानी

 

जेसीआई रायपुर संगवारी अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, सचिव विनय कोरी, प्रभारी सुभाष साहू

 

जेसीआई रायपुर युथ कैपिटल अध्यक्ष राशि कौर, सचिव प्रणय पारख, प्रभारी लक्ष्य पारख

 

जेसीआई रायपुर रॉयल कैपिटल अध्यक्ष मोनू जैन, सचिव ओशो खंडेलवाल, प्रभारी करण गुप्ता

 

जेसीआई रायपुर वामांजली अध्यक्ष इशानी टोटलानी, सचिव अर्चना दृवेदी, प्रभारी रूमा पटेल

 

जेसीआई रायपुर प्राउड कैपिटल अध्यक्ष अंकित जैन, सचिव आदित्य वर्मा, प्रभारी संदीप थौरानी

 

जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड कैपिटल अध्यक्ष कृति अग्रवाल, सचिव सुहानी खंडेलवाल, प्रभारी रिषि दीवान

घोषणा से एक माह पूर्व सभी अध्याय के अध्यक्ष पद के दावेदार सदस्यों के इंटरव्यू लिए गए, उन्हें जेसीस की जानकारी के साथ नेतृत्व क्षमता की कसौटी पर परखा गया और फिर पूर्व अध्यक्ष और सीनियर्स की सहमति से सभी पद के सदस्यों को निर्वाचित किया गया।

 

JCI सुपर चैप्टर की को-ओर्डीनेटर लीना वाढेर ने बताया कि वर्ष 2023 के लिए सभी अध्यायों की संयुक्त सामान्य सभा में रायपुर के 10 अध्याय ,सचिव सहित अध्याय प्रभारी एवं कोऑर्डिनेटर की घोषणा की गई । इस अवसर पर 2023 में संस्था द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यायों एवं सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर JCI सुपर चैप्टर रायपुर के कोच अमिताभ दुबे, ITC एम्बेसेडर शेखर जैन, डिरेक्टर चित्रांक चोपड़ा सहित सभी अध्यायों के पूर्व एवं वर्तमान अधिकारी सहित संरक्षकगण एवं सलाहकार मंडल के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहें

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *