दरगाह कलियर ,अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

Advertisements

दरगाह कलियर ,अतिक्रमण पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर

दरगाह पिरान कलियर आगामी सालाना उर्स/मेला 2022 सम्बंधित एसडीएम रूड़की एंव मेलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल के निर्देशन व तहसीलदार रूड़की चंद्रशेखर के नेतृत्व मे एक अभियान के तहत सिचाई विभाग व तहसील प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल के साथ दरगाह मेला क्षेत्र से सख्ती से अतिक्रमण हटाया है।इस दौरान प्रशासनिक टीम को अतिक्रमणकारियों का विरोध भी झेलना पडा,लेकिन प्रशासन के सामने किसी की नही चल सकी और प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमण पर गरजता रहा।वही प्रशासन की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों मे हडकंप मचा रहा।

 

Advertisements

कोविड़ 19 के चलतें पिछले दो वर्षों से दरगाह पिरान कलियर उर्स/मेला मे जायरीन कम संख्या मे आ रहें थे,क्योंकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का अनुपालन जायरीनो को सख्ती के साथ करना पड़ रहा था। इसके चलतें आगामी सालाना उर्स/मेला 2022 की तैयारियों को लेकर दरगाह प्रशासन इस बार एक माह पहले ही जुट गया है भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया और कलियर धनौरी रोड़,दरगाह व बाजारों,राही गेस्टहाउस, गंग नहर क्षेत्र सहित अन्य जगहों से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान प्रशासनिक टीम ने दोबारा अतिक्रमण नही करने की चेतावनी अतिक्रमणकारियों की दी है। वही प्रशासन की कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों मे हड़कंप मचा रहा। वही उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ला ने बताया की पिरान कलियर उर्स/मेला के दुष्टिगत अतिक्रमण को हटाया जा रहा है,जिसें बाहर से आनेवाले जायरीनों को बेहतर और सौहार्दपूर्ण सुविधाएं मुहैया कराई जा सकें। वही दुकानों के साथ ही अन्य जगहों पर है रहें अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।मेला मे अतिक्रमण की वजह से किसी भी तरह की जायरीनो के सामने बाधाएं उत्पन्न न हो पाए, इस लिए जहां पर भी अतिक्रमण होगा उसें तत्काल हटाया जाएगा।

विजय नाथ शुक्ला उप जिलाधिकारी रुड़की

Advertisements

Leave a Comment