उत्तराखंड में टैलेंटेड लोगों की कमी नहीं बस सरकार को इस ओर ध्यान देना और उत्तराखंड का नाम रोशन करने की जरूरत है
उत्तराखंड में युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। पिछले कुछ वर्षों से युवाओ हर क्षेत्र में एक से बढ़कर एक टैलेंट देखा जा रहा है। खेलकूद हो या फिर म्यूजिक लाईन एक से बढ़कर एक उत्तराखंड के युवाओं में टैलेंट देखने को मिल रहा है, उत्तराखंड में एक्टर हो, डांसर या फिर सिंगर लगातार उत्तराखंडियो का टैलेंट सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आ ही जाता है, बस इस टैलेंट को निखारने के लिए सरकार को इस ओर ध्यान देना पड़ेगा मजबूरी के हालातों में मजबूर होकर लोग अपने टैलेंट को छोड़कर किसी और लाइन पर निकल जाते हैं, ऐसा ही कुछ उत्तराखंड के देहरादून क्षेत्र हरबर्टपुर के एक मधुर सिंगर के साथ हुआ है, जिसमें मजबूरी में जैसे तैसे अपना पहला सॉन्ग तो लांच कर दिया और जिस की मधुर आवाज ने सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा दी है, वादे तेरा नाम का यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर अभी पहचान बना चुका है
सॉन्ग वादे तेरा

जी हां बात कर रहे हैं अकाश पारले जिनका जन्म उत्तराखंड के देहरादून क्षेत्र हरबर्टपुर में 18 नवंबर 1997 में हुआ था, जो स्कूली पढ़ाई के दौरान अक्षरा गीत गुनगुनाया करते थे, जिसका टैलेंट इनके दोस्तों ने पहचान कर इनको काफी फोर्स किया सॉन्ग गाने को लेकर जिन्होंने पहला गाना खुद लिख कर खुद ही गाकर सोशल मीडिया पर जमकर वाहवाही लूटी लेकिन सामान्य परिवार में जन्मे अकाश पारले पिछले साल अपना सॉन्ग तो सोशल मीडिया पर लांच कर दिया लेकिन अगला सोंग्स करने के लिए हालातों के आगे मजबूर है क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अकाश पारले से हौसला अफजाई तो की ओर आगे मदद की उम्मीद भी जगाई लेकिन अब अपने वादों से मुकरते हुए दिखाई दे रहे हैं जनप्रतिनिधि, जिस से अकाश पारले की उम्मीद टूटती हुई दिखाई दे रही है

उत्तराखंड में लगातार एक के बाद एक युवाओं का टैलेंट सामने आता जा रहा है जिस और सरकार का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है अगर धामी सरकार इस ओर ध्यान दें और इन टैलेंटेड लोगों को आगे बढ़ाने के लिए मदद करे तो यह उत्तराखंड के राजस्व बढ़ाने के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन करते हुए दिखाई देंग,