गाजे के साथ कार सवार तस्कर गिरफ्तार
काशीपुर एसओजी की टीम ने चैकिंग के दौरान एक कार सवार युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.816 किग्रा अवैध गांजा व एक 315 बोर तमंचा व एक जिंदा जिन्दा कारतूस बरामद किया है। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी का संबधित धाराओं में चालान कर उसके न्यायालय के समक्ष पेश किया है। एसओजी की टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर से बिना नंबर की कार सवार जनपद अल्मोडा के थाना मौलेखन के ग्राम अमेताभौन टांडा प्रकाश चन्द्र पोखरिया पुत्र स्व- उमानन्द पोखरिया को गिरफ्रतार कर उसके कब्जे से एक कपडे के थैले से 1-816 किग्रा अवैध गांजा समेत एक 315 बोर तमंचा व एक जिंदा जिन्दा कारतूस बरामद किया है। इस दौरान कार चालक पुलिस को देऽकर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया है। टीम में एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट, कां- कैलाश तोमक्याल, दीपक कठैत व दीवान बोरा रहे