तनिष्क ज्वैलर्स शोरूम में 6 विद्यार्थियों का चयन रिटेल सेल्स ऑफिसर के पद पर किया
काशीपुर आईएमटी एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में विगत दिवस राम मोहन अलंकार केंद्र तनिष्क ज्वैलर्स शोरूम काशीपुर के द्वारा संस्थान के 6 विद्यार्थियों का चयन रिटेल सेल्स ऑफिसर के पद पर किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की यूजी विभाग की प्राचार्या डॉ निमिषा अग्रवाल, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर आनंद सिंह व पंकज रावत ने संयुक्त़ रूप से बताया कि तनिष्क शोरूम के स्टोर मैनेजर सुशील कुमार शर्मा एवं सीनियर सेल्स ऑफिसर शिप्रा गोयल द्वारा बीती 8 फरवरी को संस्थान के प्रांगण में बीबीए एवं बीसीए पंचम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया जिसमें 6 विद्यार्थी कोमल शर्मा, ज्योति गोस्वामी,अनंत चौहान, रिया जोशी, आकांक्षा काशीवाल एवं स्तुति शर्मा को रिटेल सेल्स ऑफिसर के पद पर चयनित किया गया है। विद्यार्थियों के चयन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ. नीरज आत्रेय, निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बक्शी, प्राचार्य लॉ डॉक्टर आरएन सिंह, प्राचार्या यूजी डॉ. निमिशा अग्रवाल सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ मेंबर्स ने हर्ष व्यक्त़ करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।