गढ़ी इन्द्रजीत निवासी एक युवती आधी रात को घर से हुई गायब

गढ़ी इन्द्रजीत निवासी एक युवती आधी रात को घर से हुई गायब
Advertisements

गढ़ी इन्द्रजीत निवासी एक युवती आधी रात को घर से हुई गायब

Kashipur News : काशीपुर में एक और संदिग्ध परिस्थितियों में आधी रात को एक युवती अपने घर से गायब हो गई है  घर वालों को ढूंढने के बाद भी युवती का कुछ ना पता चला, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस के बाद जाकर न्याय की गुहार लगाई है, जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेकर गुमशुदगी दर्ज कराई और युवती की तलाश में जुट गई आपको बता दें कि गढ़ी इन्द्रजीत निवासी शफीक अहमद का कहना है कि उनकी 18-19 वर्ष की बेटी नगमा उर्फ सकिना आधी रात को घर से गायब है बीना बताए ही घर से कहीं चली गई है उन्होंने अपने आस-पास में और रिश्तेदारों में ढूंढा लेकिन वह कहीं भी नहीं मिली वहीं पुलिस ने सकिना के पिता शफीक अहमद की तहरीर पर सकिना की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश करनी शुरू कर दी है

नगमा उर्फ सकिना का हुलिया

उम्र 18-19,  रंग हल्का सांवला, कद 5 फिट,  कत्थाई कलर का फ्राॅक जैसा सूट और पैरों में सैंडिल पहने हुये है अगर किसी को भी जानकारी हो तो कोतवाली के मो नं 9411112904 पर काॅन्टेक्ट करें।

अपनी न्यूज़ वेबसाइट की ख़बरों के लिए संपर्क करें 7906990890

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *