काशीपुर में मामूली विवाद ने ली जान, तीन युवकों ने मिलकर बुजुर्ग की हत्या
Azhar Malik
काशीपुर :मामूली विवाद ने शहर में सनसनी फैला दी। तीन युवकों ने मिलकर एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
शांति नगर, रम्पुरा, काशीपुर निवासी हरप्रीत उर्फ हैप्पी ने पुलिस को तहरीर दी कि उसके पिता जसवीर सिंह उर्फ टोनी (पुत्र कुलदीप सिंह) 31 अगस्त की रात कॉलोनी में घूम रहे थे। इस दौरान उनका परिचित नवीन सिंह रावत भी साथ था। तभी विजय नगर, नई बस्ती निवासी अमान पुत्र इदरीश, इमरान पुत्र नवाब और फरदीन पुत्र महबूब के साथ उनका विवाद हो गया।
कुछ देर बाद रात करीब 12 बजे हैप्पी जब गणेश विसर्जन से लौट रहा था, तो कचनाल गाजी स्थित पोपलर ग्राउंड के पास उसने देखा कि उसके पिता और नवीन का तीनों आरोपियों से विवाद चल रहा है। हैप्पी ने बताया कि वह उन्हें शांत कराने पहुंचा, तभी अमान, इमरान और फरदीन ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कहा कि आज इसका किस्सा खत्म कर देते हैं। इसके बाद उन्होंने तमंचा निकालकर जसवीर सिंह के सिर में गोली मार दी।
गोली लगते ही जसवीर सिंह जमीन पर गिर पड़े और आरोपी बाइक से फरार हो गए। घायल को पहले काशीपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के बेटे हैप्पी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 3(5) में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच एसआई कुमार जोशी को सौंपी गई है।