Advertisements
अधिकारियों के साथ मिलकर एक प्रधान ने सरकारी खजाने में की लूटमार
काशीपुर : प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में ही कैसे प्रधान सरकारी खजाने में लूटमार कर रहे हैं। पुराने कार्यों को नया दिखाकर बिल पास करा कर लाखों के बारे न्यारे कर रहे हैं प्रधानों के साथ कुछ अधिकारी भी सम्मिलित हैं तभी एक बिल के साथ दो बिल भी पास हो जाते हैं एक बार पूर्व प्रधान के नाम पर सरकारी पंप तो फिर वर्तमान प्रधान के नाम पर वही सरकारी पंप लग जाता है, और उनके भी बिल पास होते हैं जाने काशीपुर के ब्लॉक का भ्रष्टाचार का खेल हैं HNN 24*7 कब बदलेगी तस्वीर स्पेशल प्रोग्राम में।
Advertisements