अब्दुल कादिर बने डिजिटल एंड सोशल मीडिया के वाइस चेयरमैन, कांग्रेस ने जताया भरोसा

Advertisements

अब्दुल कादिर बने डिजिटल एंड सोशल मीडिया के वाइस चेयरमैन, कांग्रेस ने जताया भरोसा

 

दिल्ली में होने वाले म्युनिसिपल चुनावों को लेकर शह और मात का खेल शुरू हो चुका है। जहां राजनीतिक पार्टियां अपने प्लेयर को मैदान में उतरकर चुनावी ताल ठोक रही है। तो कांग्रेस भी इस बार पूरे एक्शन मूड में आकर चुन चुनकर उम्मीदवारों को सेलेक्ट कर अपने पत्ते खोल रही है। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही कांग्रेस का म्युनिसिपल चुनावों में भी अपनी नजरें बनाए हुए है। यही वजह है की कांग्रेस म्युनिसिपल चुनाव के कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और राष्ट्रीय कांग्रेस ने इस चुनाव संचालन के लिए विभिन्न कमेटियों का भी गठन कर दिया है। पार्टी ने काशीपुर के युवा कांग्रेस नेता अब्दुल कादिर पर भरोसा जताया है। कांग्रेस हाईकमान ने काशीपुर के युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और पूर्व निगम पार्षद अब्दुल कादिर को डिजिटल एंड सोशल मीडिया कमेटी का वाइस चेयरमैन नियुक्त किया है। बता दें की अब्दुल कादिर ने 2003 में छात्र संघ का पहला चुनाव लड़ा था। छात्र राजनीति के समय छात्रसंघ सचिव पद सहित अन्य पदों पर निर्वाचित होकर अब्दुल कादिर ने छात्रों की सेवा की। जिसके बाद उन्हें कांग्रेस के एनएसयूआई का महानगर अध्यक्ष बनाया उसके तत्पश्चात युवा कांग्रेस के पहले निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष बने। अब्दुल का भविष्य इतना उज्ज्वल था की उन्होंने 2013 में प्रथम बार होने वाले नगर निगम के चुनावों में वार्ड नंबर 8 लक्ष्मीपुर पट्टी से प्रथम पार्षद के रूप में शपथ ली। इतना ही नहीं दूसरी बार भी जनता ने पार्षद के रूप में अब्दुल कादिर पर ही विश्वास जताया। अब्दुल संगठन में सक्रिय होने के साथ ही दो हजार अट्ठारह में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव निर्वाचित हुए।

Advertisements
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *