काशीपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद हेतु अब्दुल कादिर ने ठोका दावा
अज़हर मलिक
काशीपुर : वार्ड संख्या 12, लक्ष्मीपुर पट्टी से लगातार तीसरी बार पार्षद चुने गए और नगर निगम काशीपुर के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे अब्दुल कादिर ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। उन्होंने कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान के प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल को अपना आवेदन पत्र सौंपा।
इस मौके पर महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला और हरिद्वार लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत भी मौजूद रहे। उनके समक्ष अब्दुल कादिर ने अपनी दावेदारी को लेकर विस्तृत पक्ष रखा।
अब्दुल कादिर ने बताया कि वे वर्ष 2004 से कांग्रेस से जुड़े हुए हैं और लगातार संगठन की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने छात्र राजनीति से शुरुआत की थी — 2005 में छात्र संघ सचिव, 2007 में एनएसयूआई अध्यक्ष, इसके बाद एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस के निर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश सचिव और महासचिव जैसे पदों पर रहते हुए पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया।
उन्होंने कहा कि यदि उन्हें यह जिम्मेदारी मिलती है तो वे गुटबंदी खत्म करने, सभी धर्म और जाति के लोगों को साथ जोड़ने तथा संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि पार्टी किसी अन्य को जिला अध्यक्ष बनाती है तो वे पूरी निष्ठा के साथ उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य जारी रखेंगे।
यह दावेदारी काशीपुर कांग्रेस की राजनीति में नई हलचल पैदा करने वाली है और अब देखना होगा कि पार्टी हाईकमान किस पर भरोसा जताती है।