अज़हर मलिक
Abdul Qadir : काशीपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद और कांग्रेस का युवा दिल कहे जाने वाले अब्दुल कादिर को एक बार फिर सम्मानित किया गया है। इस बार सम्मानित उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की कमान संभाल रहे करन मेहरा द्वारा अब्दुल कादिर को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया है। इससे पूर्व भी पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर को उत्कर्ष कार्यों की वजह से सम्मानित किया गया है,
Abdul Qadir : विस्तार से जाने पूरा मामला
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों का जलस्तर उफान पर था, और नदी के विकराल रूप ने उत्तराखंड में न जाने कहां-कहां तबाही के मंजर दिखाएं उसी में जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में भी कुछ खौफनाक तबाही के मंजर दिखाई दिए थे जिसमें लोगों के मकान ढेला नदी ने अपने आगोश में ले लिए थे लोग बेघर हो गए थे जिनकी सुनने के लिए कोई भी तैयार न था लोग लगातार मदद की गुहार लग रहे थे इसके बावजूद भी लोगों के दुख में कोई खड़ा होने को तैयार न था लेकिन कांग्रेस का दिल कहे जाने वाले और नगर निगम के पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे बेघर हुए लोगों लोगों को रात गुजारने के लिए छत का इंतजाम कराया खान की व्यवस्था कराई इतना ही नहीं उनकी मदद के लिए दिन रात काफी प्रयास करें, और अब्दुल कादिर के प्रयासों के बाद कुछ समिति उनकी मदद के लिए भी सामने आई थी जिन्होंने ढेला में पिचिंग का कार्य किया, इन प्रयासों से कुछ मकानों को जमीदोष होने से भी बचा लिया गया। अब्दुल कादिर की इन्हीं प्रयासों की वजह से अब्दुल कादिर को उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा द्वारा सम्मानित किया गया और आशीर्वाद दिया गया कि आगे भी कांग्रेस के मार्गदर्शन पर ही चलते रहो और लगातार लोगों की मदद के लिए अपने प्राण तक निछावर कर दो।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा द्वारा सम्मानित होने के बाद अब्दुल कादिर ने उनका हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया और भविष्य में भी लोगों के हित के लिए हमेशा तन मन धन खड़े होने का आश्वासन दिया अब्दुल कादिर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियों पर चलकर ही जनता की सेवा की जा सकती है।
