कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां शुरू काशीपुर 

Advertisements
कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन की तैयारियां शुरू काशीपुर 
काशीपुर कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आज प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के अलावा सभी विभागों के अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जुटे। बैठक में एमपी चौक व बाजपुर रोड रेलवे क्रांसिंग को लेकर गहनता से विचारों को अधिकारियों ने साझा किया।
 बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 फरवरी के उपरांत नगर में कांवर यात्रा का के आगमन पर कांवरिये मुल्तानी मोड़ से रतन सिनेमा मार्ग होते हुए एमपी चौक से रामलीला मैदान के गेट से अंदर होते हुए ज्ञानार्थी मीडिया चौराहे से पटेल नगर होते हुए द्रोणासागर मार्ग से मोटेश्वर महादेव के लिये जाएंगे। बैठक में एसपी सिटी अभय सिंह ने कांवड़ यात्र की तैयारियों को लेकर बुलाई बैठक में कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्य मार्गों का निरीक्षण के अलावा सुरक्षा प्लान तैयार किया गया। बैठक में सभी शिविरों पर लाइटए पेयजल तथा सफाई की व्यवस्था शत.प्रतिशत करनेए कांवड़ यात्र के दौरान मार्गों के किनारे झाड़ियों को साफ करनेए सीसीटीवी कैमरे लगाने प्रत्येक शिविर के पास डस्टबिन व सफाई की व्यवस्था होने।
 शिविरों पर स्वास्थ्य विभाग की दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में भी जानकारी साझा की गई। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती करने को कहा गया। बैठक में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा, कुंडा थाना इंचार्ज दिनेश फर्त्यालय एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अनिल जोशी व विनय मित्तल, अमरीश अग्रवाल, सीपीयू ट्रेफिक पुलिस, एसएन यशवीर सिंह राठी, विद्युत विभाग के सुबोध नेगी आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *