रूटों के डायवर्जन के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए पुलिस ने कसी कमर
अज़हर मलिक
काशीपुर बाजपुर रोड पर रेलवे लाइन के ऊपर आरओबी निर्माण को लेकर प्रशासन ने 105 दिन का समय निर्धारित करने के बाद पुलिस महकमें ने आज रूटों के डायवर्जन के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए पटेल नगर रोड गिरीरात रोड जसपुर खुर्द रोड का निरीक्षण कर वन.वय की व्यवस्था लागू की। एसपी सिटी अभय सिंह ने बताया कि अब एमपी चौक से बाजपुर को जाने वाले वाहनों को चीमा चौराहा व टांडा चौराहा होते हुए बाजपुर रोड को भेजा जाएगा।
बाजपुर रोड की तरफ से काशीपुर शहर को आने वाले ट्रैफिक को सेठी पेट्रोल पंप से साहनी रिजार्ट की ओर से डायवर्ट किया जाएगा। बाजपुर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को अलीगंज रोड, दढ़ियाल रोड, ठाकुरद्वारा रोड को भेजा जाएगा। इसके अतिरिक्त टैम्पो, बस व ई.रिक्शा संचालकों से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर शहर का सबसे ज्यादा अवागमन होता है। जिसके बंद होने पर चीमा चौराहे वाले मार्ग पर यातायात बढ़ जाएगा। ऐसे में कुछ दिनों के लिए ई.रिक्शा का संचालन इस रूट पर बंद करा जाएगा। वही जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में यातायात व पुलिस के जवानों की डयूटी इस मार्ग पर लगाई जाएगी। वही उन्होंने सड़क पर वाहन खड़ा कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के निर्देश भी दिये है। उन्होंने लोगों से भी यातायात व्यवस्था बनाएं रखने के लिए सहयोग की अपील की है।