फिर से काशीपुर में गुलदार की दस्तक दहशत में लोग देखिए वीडियो

Advertisements

फिर से काशीपुर में गुलदार की दस्तक दहशत में लोग देखिए वीडियो

 

फिर से देखी गई काशीपुर में गुलदार की दस्तक इस बार एक नहीं दो जोड़े में दिखाई दिए गुलदार काशीपुर में काफी लंबे समय से गुलदार ने अपना आतंक बना रखा था जिसको पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगातार प्रयास में थी, और वन विभाग की काफी मशक्कत के बाद सफलता भी हासिल लगी थी लेकिन एक बार मानपुर रोड पर गुलदार ने अपनी दस्तक देकर लोगों के दिल में फिर से दहशत का माहौल पैदा कर दिया है,गुलदार का यह जोड़ा एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। आपको बता दें कि लॉक डाउन 1 के बाद से काशीपुर में समय-समय पर गुलदार ने अपनी दस्तक दी है और कई पालतू जानवरों को अपना शिकार भी बनाया है लेकिन गरिमत रही कि काशीपुर में अभी तक इंसानी जिंदगी ऊपर गुलदार ने कोई हमला नहीं किया,वन विभाग द्वारा मानपुर रोड पर लगाये गए पिंजरे में गुलदार कैद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन दो दिन पहले कुंडा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर किलावाली के रहने वाले रामकुमार की गायों पर हमले के बाद देर रात गुलदार काशीपुर में घूमता हुआ दिखाई दिया है, गुलदार की रास्ता खाली काशीपुर में नहीं काशीपुर के आसपास क्षेत्रों में भी देखी गई है और बनवा के द्वारा अलग-अलग जगहों से गुलदार का रेस्क्यू भी किया गया है, अनुमान लगाया जाता है कि लॉक डाउन के बाद सड़कें खाली विरान हो चुकी थी जिसकी वजह से जंगली जानवरों का शहरी आबादी में आना शुरू हो गया था और रास्ता देखने के बाद अब जंगली जानवर लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में अपनी दस्तक देते हुए दिखाई दे रहे हैं उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश में गुलदार ने कई स्थानों पर दस्तक दी थी रामपुर जिला मुरादाबाद जिला या फिर बिजनौर जिले में भी गुलदार देखा गया था

Advertisements

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *