देर रात गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजा अलीखां काशीपुर
काशीपुर बाँसफोडन चौकी क्षेत्र अलीखां में आपसी विवाद के चलते चली गोलियां गोली चलाने वाला नशे की हालत में बताएं जानकारी के अनुसार नशे की हालत में अज़हर पूत्र मोहम्मद उमर ने आपसी झगड़े के चलते अपने छोटे भाई नदीम के ऊपर गोलियां चलाई , गरीमत रही की कोई जान हानि नहीं हुई सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए अबे तमंचे के साथ मौके पर दोषी को गिरफ्तार पर कानूनी कार्रवाई जुट गई