हिंदी पत्रकारिता दिवस पर काशीपुर में ऐतिहासिक आयोजन, पत्रकारों की एकता और सम्मान का मिला उदाहरण
अज़हर मलिक
काशीपुर : हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर काशीपुर मीडिया सेंटर द्वारा आयोजित कार्यक्रम भव्यता और भावनात्मकता का प्रतीक बनकर उभरा। शगुन गार्डन में आयोजित यह आयोजन न केवल सफल रहा, बल्कि पत्रकारों की गरिमा और एकता को एक नई पहचान देने वाला साबित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया सेंटर के अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने की। उन्होंने और अन्य पदाधिकारियों ने जिस सूझबूझ, समर्पण और सादगी से इस आयोजन को सजाया, वह अविस्मरणीय रहा। विक्टर सेठी ने काशीपुर के तमाम पत्रकारों को एक सूत्र में पिरोते हुए जो मंच तैयार किया, वह पत्रकारों के मान-सम्मान और आत्मगौरव का सशक्त प्रतीक बना।
इस अवसर पर काशीपुर महापौर दीपक बाली, एसडीएम अभय सिंह, एसपी अभय सिंह, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा सहित काशीपुर के सभी प्रमुख पत्रकारों और गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने मंच से पत्रकारिता के महत्व, उसकी चुनौतियों और समाज में उसके दायित्वों पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान सीनियर पत्रकारों ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने दशकों के अनुभव साझा करते हुए नए पत्रकारों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता केवल खबरें लिखना नहीं, बल्कि समाज की नब्ज को पहचानना और जनता की आवाज़ को मंच देना है।
यह आयोजन न केवल पत्रकारों को सम्मान देने का माध्यम बना, बल्कि पत्रकारिता के मूल्यों, उसकी मर्यादा और उसकी जिम्मेदारियों को दोबारा स्थापित करने का प्रयास भी था। काशीपुर मीडिया सेंटर की यह पहल निश्चित रूप से पत्रकारिता जगत में एक प्रेरणादायी कदम के रूप में याद रखी जाएगी