kashipur में एथलेटिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,कई प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

Advertisements

काशीपुर में एथलेटिक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कई प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

 

अज़हर मलिक 

Advertisements

काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय एथलीट और उत्तराखंड एथलीट के चयन समिति के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी ने किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय भी लिया। वहीं एथलेटिक्स संघ के जिला उपाध्यक्ष सरफराज चौधरी का कहना है की प्रतियोगिता में खटीमा, रुद्रपुर, सितारगंज, काशीपुर, बाजपुर, जसपुर समेत कई क्षेत्रों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा की प्रतियोगिता में 14 साल के प्रियांशु पाल का 100 मीटर, प्रणव कुमार काशीपुर, रुद्रपुर नीरज नेगी एस एल काशीपुर 14 साल की निकिता का 100 मीटर, जसपुर वैष्णवी यादव रुद्रपुर दिव्य यादव काशीपुर, 14 आयु वर्ग 600 मीटर बालक में अभिषेक गदरपुर, हिमांशु पाल काशीपुर प्रणव कुमार रुद्रपुर का चयन हुआ है।

 

 

 

 

14 आयु वर्ग 600 मीटर बालिका में काजल रुद्रपुर, मुस्कान रुद्रपुर, अर्पिता खटीमा जबकि 14 आयु वर्ग गोला फेंक में अभय खटीमा, राहुल खटीमा, यथार्थ जसपुर सेलेक्ट हुए है। उधर 14 आयु वर्ग बालिका में अक्षदीप और इसिता का सिलेक्शन हुआ है। लम्बी कूद में शिवम कुमार, दीपक सिंह और बालिका में वैष्णवी, अर्पिता का हुआ है। 16 आयु 1 किलोमीटर में धीरज, सोहित कुमार रुद्रपुर, सक्षम काशीपुर, 16 आयु 200 मीटर में धीरज, आदित्य, मुकेश जबकि 16 आयु गोला फेंक में आयुशचंद्र, मनवेश कुमार, 16 आयु लम्बी कूद में ईशान, दिव्यांशु का चयन हुआ है। 16 आयु भाला फेंक में रजत, यश पांडे, 16 आयु चक्का फेंक में आयुष, रोहित सेलेक्ट हुए है। वहीं 16 आयु बालिका 100 मीटर में मानसी,, निष्टा जबकि 200 मीटर बालिका में जसकिन और 16 आयु लम्बी कूद बालिका में शगुन, नीतू, मानसी का चयन हुआ है। उधर 16 गोला फेंक बालिका में वर्णिका, मन्नत और 16 बालिका चक्का फेंक में कशिश, वर्णिका सेलेक्ट हुई है।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *