मांगो को लेकर बार एसोसिएशन का 5 वे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी
अज़हर मलिक
काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर द्वारा तहसील परिसर मे 5वे दिन भी विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी के नेतृत्व में बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर बोलते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष ने कहा कि जिला अधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा 210 एलआर एक्ट आदि के केस काशीपुर व जसपुर से हटाकर अपने यहां स्थानांतरित कर लिए गए हैं जिससे सुलभ व सस्ता न्याय की प्रक्रिया पर प्रतिबंध लगता है आम जनमानस को न्याय मिलने में देरी होती है।
एक प्रतिनिधिमंडल काशीपुर बार एसोसिएशन एवं जसपुर बार एसोसिएशन का जिलाधिकारी महोदय उधम सिंह नगर के पास गया था लेकिन वह एसोसिएशन के पदाधिकारियों से नहीं मिले जिससे जसपुर एकाशीपुर बार एसोसिएशन के अधिवत्तफ़ाओं में भारी रोष व्याप्त है एसोसिएशन के सचिव प्रदीप चौहान ने कहा कि सस्ता एवम सुलभ न्याय हित के लिए आवश्यक है।
काशीपुर से स्थानांतरित सभी फाइलें जसपुर एवं काशीपुर वापस भेजी जाएं बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पूर्व अध्यक्ष एवं सदस्य श्री हरीश नेगी ने कहा कि अधिवत्तफ़ाओं के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन आमजन व अधिकारी के साथ भी न्याय नहीं हो रहा जबकि न्याय का सिद्धांत है।
आमजन को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिले। अध्यक्ष संजय चौधरी एसचिव प्रदीप चौहान एउप सचिव अनिल कुमार शर्मा एउपाध्यक्ष ताजबर अब्बास, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, आय.व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, समस्त कार्यकारिणी सदस्य प्रेस प्रवक्त़ा शैलेंद्र कुमार मिश्रा एवं रहमत अली खान रामकुंवर चौहान, धर्मेंद्र तुली, आनंद रस्तोगी, उमेश जोशी, महेंद्र चौहान, ऋषि अग्रवाल, सौरभ शर्मा, अनिल सहरावत, अरविंद सिंह, कश्मीर सिंह एडवोकेट आदि बड़ी संख्या में अधिवक्त़ गण उपस्थित थे।