सावधान : काशीपुर की सड़क पर चलना मौत के सफर करना जैसा 

Advertisements

सावधान : काशीपुर की सड़क पर चलना मौत के सफर करना जैसा 

अज़हर मलिक

काशीपुर : काशीपुर की सड़कों पर इन दिनों ट्राफिक बढ़ता जा रहा है, और बढ़ते ट्रैफिक की वजह से जाम की समस्या भी काशीपुर में खूब देखी जा रही है, यात्रियों को जाम से निजात दिलाने के लिए जिम्मेदार विभागीय अधिकारी लगातार प्रयास भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन काशीपुर की सड़कों पर सिर्फ ट्रैफिक ही समस्या नहीं और भी काफी समस्याएं हैं बात की जाए आवारा जानवरों पशुओं की तो काशीपुर के गंगा बाबा रोड से लेकर पॉलिटेक्निक रोड तक आवारा मवेशियों सड़क के बीच-बीच आराम से घूमते हुए दिखाई दे जाएंगे, इन आवारा पशुओं ने सड़क को अपना अड्डा बना लिया है

Advertisements

 

 

 

इन आवारा मवेशियों की वजह से इन सड़कों पर सफर करना अपनी जान जोखिम में डालना है सफर कर रहे यात्री से कब आकर मवेशी टकरा जाए या फिर उन पर हमला कर दे, इस बारे में कुछ भी नही कहा जा सकता, बस आवारा मवेशियों का ही खतरा नहीं है, गुरुद्वारे रोड के किनारे लगे लोहे के गार्डर आपकी जान और माल का खतरा बना हुआ है, यदि आप किसी दुर्घटना में इन लोहे के गार्डर के ऊपर गिर गए तो यह लोहे के गार्डर आपके शरीर में घुस जाएंगे और आपकी जान जाने के लिए चांस ज्यादा बन जाएंगे साथ ही चलती हुई गाड़ी का टायर अगर लोहे के गार्डर में गलती से ऊपर चल गया तो आपके गाड़ी का टायर भी खराब होना स्वभाविक है।

बरहाल आपकी जिम्मेदारी आपकी खुद की है साथ ही सड़कों पर घूम रहे आवारा पशु जानवरों की जिम्मेदारी भी आप ही की है क्योंकि जिम्मेदार अधिकारी इन आवारा मवेशियों के लिए धरातल पर कुछ भी ठोस करते हुए दिखाई नहीं दे रहे आवारा मवेशियों ने काफी लंबे समय से सड़कों अपना अड्डा बना रखा है आवारा मवेशियों की समस्या दूर करने के कई सरकारी प्रयासों के बावजूद यह खत्म नहीं हुई है।

बस अब तो ऐलान करना बाकी रह चुका है यात्रीगण कृपया ध्यान दें अपने जानमल की सुरक्षा आप ही करें क्योंकि यहां

 

 

 

आपके सफर को सुरक्षित करने की जिम्मेदारी किसी की नहीं बरहाल गंगा बाबा रोड गुरुद्वारा रोड पॉलिटेक्निक रोड पर सफर करने में काफी सावधानी बरतनी पड़ेगी क्योंकि हल्की सी चूक से बेजुबान जानवर भी चोटिल हो सकता है और आपकी जान को भी खतरा बना हुआ है,

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *