सौतेली मां की बेहरमी, बेटी के साथ अभद्र व्यवहार कर जमकर की मारपीट
ऊधमसिंह नगर के काशीपुर से एक मां की बेहरमी का मामला सामने आ रहा है। जहां सौतेली मां ने न सिर्फ बेटी के साथ दुव्यहार किया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट्स में लाते मारी है। वहीं अब पीड़ित परिवार आरोपी के खिलाफ कार्यवाई की मांग कर रहा है। बता दें कि पीड़ित मनीषा आजाद निवासी ग्राम चांदपुर गोपीपुरा आर टी सी हेमपुर डिपो थाना काशीपुर की रहने वाली है। पीड़िता बीएससी की छात्रा है। पीड़िता जब 20 अक्टूबर को अपने पिता और भाई के साथ खाना खाकर करीब 9 बजे घर की छत पर टहलने चली गई तो पीछे से उसकी सौतेली मां संगीता छत पर आ गई। जिसके बाद आरोपी संगीता ने पहले मनीषा के साथ छीनाझपटी की और फिर गालियां देने लगी। इतना ही नहीं संगीता ने पीड़िता के बाल खींचकर उसे नीचे गिरा दिया और उसके साथ मारपीट करने लगी। आरोपी ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट्स में भी लाते मारी और गमला उठाकर उसके हाथ में तक फेंक दिया। वहीं पीड़िता की चीख पुकार सुनते हुए परिवार के अन्य सदस्य भी वंहा पहुंच गए। वहीं बेटी की बेहोशी हालात देख पिता पीड़िता को पहले चौकी ले गए लेकिन चौकी इंचार्ज की बात सुन वह लोग पहले पीड़िता की सरकारी अस्पताल ले गए। उधर आरोपी की इस हरकत से पीड़िता और परिवार के लोग डरे हुए है क्योंकि संगीता बड़ी बेटी के साथ भी पहले मारपीट कर चुकी है जिसका प्राथर्ना पत्र दिया गया था। इतना ही नहीं आरोपी के साथ उसके परिवार वाले भी पीड़ित परिवार से 15 लाख की मांग कर रहे है। आरोपी पार्टी मांगे न पूरी होने पर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट कर उनकव झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहे है। ऐसे में पीड़ित परिवार प्राथर्ना पत्र देकर इस मामले में कार्यवाई की मांग कर रहा है और सुरक्षा प्रदान करने की भी गुहार लगा रहा है।