ब्लू डार्ट (Blue Dart) कूरियर कंपनी में फर्जीवाड़ा सावधान काशीपुर
अज़हर मलिक
यदि आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने का शौक है तो सावधान हो जाइए क्योंकि कूरियर कंपनियां आपके ऑनलाइन प्रोडक्ट को हजम कर रही है देश की जानी-मानी कंपनियां इस तरीके का फर्जीवाड़ा कर रही है।आप प्रोडक्ट डिलीवर ना करके डिलीवर दिखा देते हैं, छोटे से लालच में आपके विश्वास को नीलाम कर देते हैं छोटी सी अमाउंट के प्रोडक्ट आप भी ध्यान नहीं देते सोचते हैं कि जिस वेबसाइट या फिर जिस सोशल प्लेटफॉर्म पर आप ने अपना पसंदीदा प्रोडक्ट बुक किया है उसी ने आपसे पैसे भी ले लिए और आपका प्रोडक्ट भी नहीं डिलीवर किया पर हर बार वेबसाइट वाले ही चोर नहीं होते कुछ कूरियर कंपनियां भी होती हैं। इसी ही हम एक कूरियर के काली करतूत आपको बताने जा रहे हैं पूरे भारत में 29000+ से अधिक पिन कोड को एक्सप्रेस एयर और एकीकृत परिवहन के लिए जाना का दावा करती है फॉरवर्ड और रिवर्स ऑर्डर के लिए त्वरित रसद सेवाएं प्रदान करने के जोरदार वादे भी, पर हकीकत शायद कुछ और ही है
दरअसल मामला जुड़ा है उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से जहां इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति घड़ी बुक करता है जिसमें बुकिंग करते ही गाड़ी की कीमत भी दे दी जाती है, घड़ी विक्रेता घड़ी को कोरियर करने ब्लू डार्ट (Blue Dart) कूरियर कंपनी पास जाता है और घड़ी को कूरियर कर देते है लेकिन देश की जानी मानी कूरियर कंपनी ब्लू डार्ट (Blue Dart) घडी प्रोडक्ट डिलीवर कर दिया नहीं और डिलीवर्ड दिखा कर उसको हजम कर लेती है, जिसका खुलासा तब हुआ जब समय बीतने पर घड़ी बुक करने वाले पर घड़ी नहीं पहुंची तब विक्रेता से संपर्क किया तो उसने उस कंपनी की ट्रैकिंग आईडी दी ट्रैकिंग आईडी में देखा गया कि घड़ी 15 तारीख को डिलीवर कर दी गई है लेकिन वास्तव में घड़ी खरीदार पर घड़ पहुंची ही नहीं