अवैध शराब माफिया के खिलाफ कुंडा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरिद्वार पंचायत चुनाव के प्रचार के दौरान पथरी क्षेत्र के फूलगढ़ और शिवगढ़ में कच्ची शराब पीने से 12 ग्रामीणों की मौत हो गई थी। इस हरिद्वार शराब कांड के बाद प्रदेश भर में जहरीली शराब के खिलाफ अभियान छेड़ा गया था जिसमें लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी देखी गई थी, लेकिन वक्त गुजरते गुजरते अभियान भी ठंडे बस्ते में जाता हुआ दिखाई दे रहा था , लेकिन उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस मुखिया मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश आदेशों के बाद भी यह अभियान अभी तक जारी है लगातार पुलिस अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रही है ,उसी क्रम में आज काशीपुर कुंडा थाना क्षेत्र के सरवर खेड़ा गांव से एक शराब माफिया अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा है, जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय में आरोपी को पेश कर दिया। दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि लगातार अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों को क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों को हरगिज बख्शा नहीं जाएगा