सट्टे की खाईबाडी में लिप्त सटोरिए को किया गिरफ्तार

Advertisements

सट्टे की खाईबाडी में लिप्त सटोरिए को किया गिरफ्तार

काशीपुर गश्त के दौरान एसओजी की टीम ने सट्टे की खाईबाडी में लिप्त एक सटोरिए को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डायरी, पैन, मोबाईल व नगदी बरामद कर आरोपी का जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत एसओजी टीम ने मौहल्ला पंजाबी सरास से सट्अे की खाईबाडी करते एक आरोपी को मौके से दबोचते हुए उसके पास से सट्टा डायरी, पैन व 1650 रूपये की नगदी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मौहल्ला बांसफोडान निवासी रोबिन पुत्र गोपाल दास बताया। दौराने पूछताछ व मोबाईल के व्हाट्सएप चेट को देखा तो आरोपी कई लोगों से व्हाट्सअप के जरिए गली, फरीदाबाद, गाजियाबाद नाम के सट्टो में सट्टे लगाया जाना पाया। आरोपी सटोरिये रोबिन ने बताया कि वह लोगों से सट्टा लेकर प्रतिदिन करीब 15 से 20 हजार रूपये का सट्टा मौहल्ला महेशपुरा निवासी फरीद पुत्र कलुवा को देता है तथा अन्य कई लोग भी इसी तरह से सट्टा देते है, बताया कि फरीद सट्टे में जीत में आई रकम का 10 प्रतिशत कमशीन प्रतिदिन लॉटरी निकले के बाद लेता है। पुलिस ने प्रकाश में आये फरीद की तलाश शुरू कर दी है जबकि आरोपी रॉबिन का 13 जुआ अधिनियम में चालान किया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक ललित बिष्ट, हेड कांस्टेबिल विनय कुमार, कांस्टेबिल कैलाश तोमक्याल, दीवान बोरा, राजेश भट्टð, दीपक कठैत शामिल रहे।

की खाईबाडी में लिप्त सटोरिए को किया गिरफ्तार

 

Advertisements

 

काशीपुर गश्त के दौरान एसओजी की टीम ने सट्टे की खाईबाडी में लिप्त एक सटोरिए को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से डायरी, पैन, मोबाईल व नगदी बरामद कर आरोपी का जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

 

 

 

पुलिस अधीक्षक व क्षेत्रधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत एसओजी टीम ने मौहल्ला पंजाबी सरास से सट्अे की खाईबाडी करते एक आरोपी को मौके से दबोचते हुए उसके पास से सट्टा डायरी, पैन व 1650 रूपये की नगदी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मौहल्ला बांसफोडान निवासी रोबिन पुत्र गोपाल दास बताया।

 

 

दौराने पूछताछ व मोबाईल के व्हाट्सएप चेट को देखा तो आरोपी कई लोगों से व्हाट्सअप के जरिए गली, फरीदाबाद, गाजियाबाद नाम के सट्टो में सट्टे लगाया जाना पाया। आरोपी सटोरिये रोबिन ने बताया कि वह लोगों से सट्टा लेकर प्रतिदिन करीब 15 से 20 हजार रूपये का सट्टा मौहल्ला महेशपुरा निवासी फरीद पुत्र कलुवा को देता है तथा अन्य कई लोग भी इसी तरह से सट्टा देते है, बताया कि फरीद सट्टे में जीत में आई रकम का 10 प्रतिशत कमशीन प्रतिदिन लॉटरी निकले के बाद लेता है।

 

 

 

पुलिस ने प्रकाश में आये फरीद की तलाश शुरू कर दी है जबकि आरोपी रॉबिन का 13 जुआ अधिनियम में चालान किया है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक ललित बिष्ट, हेड कांस्टेबिल विनय कुमार, कांस्टेबिल कैलाश तोमक्याल, दीवान बोरा, राजेश भट्टð, दीपक कठैत शामिल रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *