विदेश भेजने के नाम पर जीजा साले ने की लाखों की ठगी काशीपुर
काशीपुर : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है जहां विजय नगर नई बस्ती निवासी शवेज खान से साजिद मंसूरी पुत्र दिलशाद मंसूरी निवासी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर , और वसीम रजा ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी से लाखों के बारे न्यारे कर लिए प्रार्थी ने कटोराताल चौकी में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, आप को बता दे की पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर बताया कि साजिद मंसूरी और वसीम दोनो रिश्ते में जीजा साले लगता है 10 नम्बर एक दिन यह घर पर आए और कहने लगे कि दुबई में एक कंपनी का वीसा है जिस का खर्चा 1 लाख 80 हज़ार है। लेकिन यहां से तुम्हें टूरिस्ट वीसा पर जाना होगा और उसके बाद वहां पर आपका वीसा एंप्लॉयमेंट में चेंज हो जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी हमारी इन दोनों साले जीजा की बात मानकर मैंने इनको नगद ₹180000 दे दिए और मैं दुबई ही जाने के लिए तैयार हो गया, दोनो जीजा साले ने मुझे 5/12/22 का एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का टिकट और टूरिस्ट वीजा दिया इस पर में दिल्ली जाकर रात्रि 8:45 फ्लाइट से दुबई पहुंच गया, पीड़ित ने बताया कि दुबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद उसको वहां कोई लेने नहीं आया , भूखा प्यासा एयरपोर्ट पर ही पड़ा रहा, काफी इंतजार के बाद दुबई से पीड़ित ने अपने एजेंट को कॉल की एजेंट कहा तुम वहीं खड़े रहो कंपनी की गाड़ी तुम्हें लेने आएगी। पूरा दिन इंतजार के बाद भी वहां कोई लेने नहीं आया। अरे एजेंट भी नंबर बंद कर लिया। पीड़ित को जब पता चला उसके साथ फ्रॉड हुआ है जैसे तैसे टिकट करा कर वापस अपने मुल्क लौटा, जहां घर आकर उसने दोनों है जैन जीजा साले से बात की और अपने पैसे वापस मांगे तो दोनों ने पैसे देने से साफ मना कर दिया और बार-बार फोन करने पर अंजाम भुगतने की धमकी तक दे डाली।
भले ही जिले के पुलिस कप्तान ऐसे ठगों के लिए कड़ा रुख अपना रखा है फिर भी ठगबाज अपनी ठग हरकतों से बाज आते हुए दिखाई नहीं दे रहे