Kashipur news : ज्वैलर्स की दुकान में चोरी के मामले में अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा
अज़हर मलिक
काशीपुर अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपए के सोने चांदी की ज्वैलरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पता चला है कि कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी नवीन वर्मा पुत्र पहलवान चंद्र वर्मा ने बताया कि उसकी वर्मा ज्वैलर्स के नाम से गढ़ीनेगी के मुख्य मार्ग पर ज्वैलर्स की दुका है।
बीती 21 जनवरी की रात्रि अज्ञात चोरी दुका का ताला व शटर तोड़कर दुकान में रखे चाँदी का जेवर पायल व बिछुएं आदि 1 किलो, पुरानी चाँदी 2 किलो, नाक के फूल ;सोने के 20 ग्राम, नकदी 1500 रूपये आर्टीफीशियल सामान 5000 रूपए तोलने वाला कांटा इलैक्ट्रानिक 5000 रूपये का व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी अपने साथ ले गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।