काशीपुर न्यूज : गगन काम्बोज की तहरीर पर आप के कार्यकर्ता मयंक शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisements

काशीपुर न्यूज : गगन काम्बोज की तहरीर पर आप के कार्यकर्ता मयंक शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर उधम सिंह नगर : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मयंक शर्मा को बागेश्वर धाम सरकार व साधु संतो के बारे मे, अपने सोशल अकाउंट से टिप्पणी करना भारी पड़ गया, जिसके खिलाफ काशीपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आपको बता दें कि मयंक शर्मा द्वारा शहर के सम्मानित लोगों के खिलाफ टिप्पणी करना और लोगों की धार्मिक भावनाओं की मजाक बनने से लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा जिसके चलते, युवा नेता गगन काम्बोज ने लेकिन शिकायती पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की, गगन काम्बोज की लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने आप आदमी पार्टी के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता

मयंक शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

Advertisements

गगन काम्बोज ने बताया कि काशीपुर निवासियों द्वारा बीते दिनों एक ध्वज यात्रा श्री बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन मे निकाली थी। प्रार्थी के साथ काशीपुर शहर के काफी गणमान्य लोग रैली में उपस्थित थे। और प्रार्थी व काशीपुर के सभी गणमान्य लोगों के द्वारा ध्वज यात्रा की पोस्ट अपने-अपने फेसबुक एकाउन्ट पर पोस्ट डालकर शेयर की थी। मंयक शर्मा द्वारा भी एक विडियो अपने ट्विटर पर पोस्ट किया गया तथा उस वीडियो में बागेश्वर धाम सरकार व भारतवर्ष के सभी साधु संतो के बारे मे यह टिप्पणी की गयी कि एक पाखण्डी का झण्डा उठाने वाले को पूरे प्रदेश का झण्डा थमा रखा है, हाल तो यह होना ही था। आप नेता मंयक द्वारा अपने को आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता भी बताया गया है तथा मंयक शर्मा के इस कथन से प्रार्थी व काशीपुर के सभी गणमान्य लोगों की छवि धूमिल हुई। मंयक शर्मा के इस कथन से काशीपुर के हिन्दू समाज में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हिन्दू समाज आप नेता मंयक शर्मा की इस टिप्पणी से काफी दुःखी व परेशान हैं और काफी आहत है। मंयक के इस कथन से बागेश्वर धाम सरकार व भारतवर्ष के साधू- संतों का अपमान हुआ है, जिससे हिन्दू समाज मे मयंक शर्मा के प्रति काफी रोष व्याप्त है और इस भारतवर्ष में हिन्दू समाज कभी भी साधू संतों का अपमान नहीं सहा जायेगा।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *