दहेज उत्पीडन को लेकर पति समेत सास व नन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज काशीपुर
अज़हर मलिक
काशीपुर दहेज लोभी ससुरालियो ने एक विवाहिता के साथ मारपीट व गाली- गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति समेत सास व नन्द के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
पता चला है कि मौहल्ला अल्लीखां हजरतनगर निवासी रजिया खातून ने बताया कि उसका विवाह तीन वर्ष पूर्व यहीं के मौहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद पवरे के साथ हुआ था। विवाह के बाद ससुरालवालों ने कुछ दिन ठीक ठाक रखा परंतु उसके बाद पति मोहम्मद परवेज ने दहेज को लेकर गाली.गलौच व मारपीट शुरू कर दी इसमें उसकी मां आसमा व नन्द साहिस्ता उसका साथ देती थी।
और छोटी.बातों पर प्रताड़ित कर मारती पीटती थी तथा खाने.पीने के लिए भी तंग करने लगे तथा पति घर का खर्च भी नहीं देता जवकि उसके साथ उसके दो छोटे.छोटे बच्चे है। हालिया घटनाक्रम में बीती 3 फरवरी की दोपहर बीना किसी कारण उसकी सास व नन्द ने उसे मारा पीटकर गाली.गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास व नन्द के खिलाफ धारा 323, 504, 506 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।