ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अज़हर मलिक
काशीपुर एक युवक की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर.ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना ठाकुरद्वारा के सरकड़ा परमपुर माफी निवासी प्रीतम सिंह पुत्र स्व. कृपाल सिंह ने बताया कि बीती 15 फरवरी की प्रातः करीब 8.30 बजे वह बाजपेई मटर प्लांट से कार्य करके अपनी बाईक संख्या यूके21सीए 4732 से अपने भाई बाबूराम 37 के साथ घर जाते समय पैगा रोड से मानपुर ठाकुरद्वारा रोड पर सामने से आ रही तेजी ट्रैक्टर ट्राली संख्या यूपी21बीएफ 8083 के चालते ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाईक में टक्कर मार दी जिसमें बाबूराम की मौके पर ही मौत जो गई जबकि ट्रैक्टर चालक अजीम अहमद पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी खेड़ा लक्ष्मीपुर जसपुर मौके से भाग गया।
अंतिम संस्कार में व्यस्त रहने के कारण उनसे पुलिस को तहरीर सौंप कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर.ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।