दो महिलाओं समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज काशीपुर
जमीन का एक करोड़ 77 लाख रुपयों में सौदा करने के बाद एक करोड़ 25लाख की रकम बतौर पेशगी लेकर विक्रेता ने बैनामा करने में वादाखिलाफी कर दी। पुलिस ने धोखाधड़ी के उक्त मामले में तहरीर के आधार पर दो महिलाओं समेत कुल 5 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस को दी तहरीर ग्राम बघेलवाला थाना टीआई निवासी हरचरण सिंह पुत्र गुरमेज सिंह ने बताया कि बीते 1 जून को बरखेड़ा राजपूत थाना आईटीआई निवासी गुरमीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह, अमरजीत कौर पत्नी महेंद्र सिंह, परमजीत सिंह पुत्र विरसा सिंह, मनजीत कौर पत्नी बिरसा सिंह एवं गुरकीरत सिंह पुत्र परमजीत सिंह से उसने एक भूमि का 1करोड़ 77 लाख रुपयों में सौदा किया। इस दौरान क्रेता ने उपरोक्त पांचों विक्रेता के खाते में अलग-अलग कुल एक करोड़ 25 लाख रुपए बैंक खाते में डाल दिए। इस दौरान क्रेता द्वारा 30 लाख रुपए स्टांप शुल्क तथा अन्य खर्चों के मद में विक्रेता पक्ष को प्रदान किए गए। पांच अलग-अलग बैनामा तैयार कराए गए। बीते 7 जून को बेनामी की तारीख नियत की गई। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि नियत तिथि पर जब हुआ है काशीपुर तहसील में बैनामा कराने के लिए बकाया धनराशि लेकर पहुंचा दो विक्रेता पक्ष ने बैनामा के बदले एक करोड रूपयों की और डिमांड कर दी। विरोध करने पर वह गाली गलौज मारपीट पर आमादा हो गए। आरोपियों ने धमकी भी दी कि यदि इस बारे में कोई कानूनी कार्यवाही की गई तो परिणाम गंभीर होंगे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धोखाधड़ी के उक्त प्रकरण में उपरोक्त सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।