CBSE 10th & 12 Result , Hundred Percent Samar Study Hall

CBSE
Advertisements

CBSE 10th & 12 Result , Hundred Percent Samar Study Hall

Kashipur News : सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 14 फरवरी 2023 से शुरू थी, 10वीं क्लास की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म हुईं जबकि 12वीं क्लास की परीक्षाएं 05 अप्रैल तक चली थीं, इस साल लगभग 38 लाख से ज्यादा छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड से मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा दी थी, जिन्हें अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था।
इस साल कुल 38,83,710 छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था इनमें 10वीं क्लास के 21,86,940 छात्र और 12वीं क्लास के 16,96,770 छात्र शामिल हैं इन सभी छात्रों का इंतजार हुआ खत्म और आ गए परिणाम और ये परिणाम सिर्फ पेपर देने वाले छात्र-छात्राओं का नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापकों का भी है छात्र- छात्राओं पर स्कूल में की गई मेहनत का परिणाम सीबीएसई रिजल्ट में आज साबित कर दिया कि किस स्कूलों के अध्यापक इस रिजल्ट में पास हो गए

बात की जाए तो जनपद उधम सिंह नगर काशीपुर के कुंडेश्वरी में स्थितSumarS स्कूल की हाई स्कूल का परिक्षा फल शत प्रतिशत रहा स्कूल के 14 छात्रांे द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये गये। जिसमे ऋचा अधिकारी 97.2 प्रतिशत , इकनूर कौर 95.8 प्रतिशत, श्रेयस रावत 93.0 प्रतिशत , षिव यादव 93 प्रतिषत, चन्द्रषेखर 92.8 प्रतिशत, दीपक यादव 92.2 प्रतिशत अषमीत सिंह सग्गू 92 प्रतिशत, आयुष सैनी 92.0 प्रतिशत आयुष चैहान 92.0 प्रतिशत, अरुन पटेल 91.4 प्रतिषत, अर्चिषा त्यागी 90.8 प्रतिशत, आयुष नेगी 90.8 प्रतिशत, षिवेन गोयल 90.8 प्रतिशत , वृता अरोरा 90.4 प्रतिशत, अंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया।

 

Advertisements
Richa Adhikari 97.2%
Richa Adhikari 97.2%

 

 

 

 

Iknoor Kaur 95.8%
Richa Adhikari 97.2%
Shreyash Yadav 93%
Shreyash Yadav 93%

 

 

 

समर स्टडी हाल कुण्डेश्वरी काशीपुर इण्टरमिडिएट परीक्षाफ

 

 

Shiv Yadav 93%
Shiv Yadav 93%

 

 

ल विद्यालय के 15 छात्र छात्राओ ने 90 प्रतिषत से ज्यादा अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोषन किया। जिसमे विद्यालय मे रागिनी दौसानी कला संकाय ने सर्वाधिक 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर काशीपुर मे सभी संकायो मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, कला संकाय खुशी कनयाल ने 98.0 प्रतिशत अंक प ्राप्त कर द्वितीय स्थान , शंकरी पाण्डे कला संकाय ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

1. कला संकाय की कानुप्रिया 96 प्रतिशत , आदिति रुहेला 94.4 प्रतिशत, दीपमाला 93.4 प्रतिशत, त्रिवेनी सिंह 92 प्रतिशत , वृन्दा यादव 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
2. जिसमे वाणिज्य संकाय की छात्रा वंशिका ढींगरा ने 94.0 प्रतिशत सौरव भटट् 92.6 प्रतिशत, शुभम खुराना 90.6 प्रतिशत, अंक प्राप्त किये।

3. विज्ञान संकाय के प्रत्यक्ष श्रीवास्तव सर्वाधिक 94.0 प्रतिशत, महिमा प्रजापति 94.0 प्रतिशत, हिमाद्री रावत 93.2 प्रतिशत, जसमीत सिंह 92.0
प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

सभी छात्र- छात्राआंे ने समस्त विषयो में अच्छा प्रर्दशन करते हुए अच्छे अंको से परीक्षा उत्तीर्ण की एवं विद्यालय का गौरव बढाया । विद्यालय की अध्यक्ष मुक्ता सिंह द्वारा सभी छात्र-छात्राओ को स्कूल मैनेजमेन्ट एवं अध्यापको की ओर से बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने भी सभी छात्र-छात्राओं को बधाई संदेष दिया। इस अवसर पर स्कूल सचिव अनुराग कुमार सिंह , दिपाली सिंह , शषांक, कुमार सिंह , मनु अग्रवाल, राजेन्द्र फर्तियाल, नेहा पंत , एकता भाटिया , निषा शर्मा , आदि शिक्षक -शिक्षिकायें मौजूद थे सभी ने सभी विद्यार्थियो को बधाई दी ।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *