देश के तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश में जश्न
अज़हर मलिक
केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। देश के अलग-अलग कोनों से कार्यकर्ता पदाधिकारी के जश्न की तस्वीरे सामने आ रही है, तो वही जनपद उधम सिंह नगर के महुआखेड़ागंज क्षेत्र से स्थानीय लोगों में भी जश्न देखा गया है

आपको बता दे की नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा था और बाजपुर विधानसभा कांग्रेस से विधायक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का गढ़ माना जाता है और उसी गढ़ में भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राजेश कुमार ने भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी संख्या में वोट डलवाए और विजय हासिल करवाई,इसके बाद महुआखेड़ागंज वासियों ने भाजपा की नेत्री प्रियंका अग्रवाल और राजेश कुमार को बुलाकर लड्डुओं से तोला और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। इतना ही नहीं क्षेत्रवासियों द्वारा मुख्य चौराहे पर जमकर आतिशबाजी , ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
भाजपा की नेत्री प्रियंका अग्रवाल ने कहा कि पिछले 10 साल में देश ने पीएम मोदी के नेतृत्व में अभूतपूर्व तरक्की की है. हमें उम्मीद है कि आगे भी हम विकसित भारत की दिशा में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे।
