बार सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह की धूम

Advertisements

बार सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह की धूम

 

काशीपुर बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित होली मिलन समारोह में दुबई से आई हुई ऑर्केस्ट्रा पार्टी में गायक शब्बीर तथा पूजा ने होली के गीतों की धूम मचा दी। होली महोत्सव पर अधिक्त़ाओं ने नाच गाकर होली के गीतों को गाया। जिसमें मुख्य रुप से गले मुझको लगा लो ए दिलदार होली में बुझे दिल की लगी भी तोए यार होली में परियों के रंग दमकते हो तब देख बहारें होली की शीशे जाम लगते हो तब देख बहारें होली की।

Advertisements

 

 

 

 

इस मौके एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने होली के गीत गाते हुए कहा की फागुन का महीना ना केवल प्रकृति में मस्ती भरता है बल्कि होली के गीतों में बिरह, वेदना, भावुकता, आतुरता भी झलकती है तथा फागुन के मास में समाज को विभिन्न रंगों में रंग कर एकरूपता का संदेश देती है। ऑर्केस्ट्रा पार्टी में कान्हा.राधा की विभिन्न झलकियां गायन के रूप में तथा नृत्य नाटक के रूप में पेश की।

 

 

 

 

 

समारोह में अतिरिक्त़ जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम एवं द्वितीय सुधीर कुमार तथा विनोद कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पांडे, परिवार न्यायाधीश मोनिका मित्तल, एसडीएम अभय प्रताप सिंह आदि न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर उपाध्यक्ष ताजबर अब्बास नकवी, उप सचिव अनिल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सनत पेगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश बिष्ट, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा तथा रहमत अली खानए कश्मीर सिंह, बार काउंसिल सदस्य हरीश नेगी, राम कुमर चौहान, संदीप सहगल, विवेक मिश्रा, अंकित चौधरी, मुमताज, कामिनी अग्निहोत्री, सीमा शर्मा, सहाना आदि अधिवक्ता मौजूद थे। होली मिलन समारोह का संचालन सचिव प्रदीप कुमार चौहान ने किया।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *