मुख्यमंत्री धामी का सपना: काशीपुर को बनाना है विकसित शहर, दीपक बाली की चुनावी रफ्तार तेज
अज़हर मलिक
काशीपुर : भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली का चुनाव प्रचार अब चरम पर है। उन्होंने काशीपुर की जनता को स्पष्ट संदेश दिया है कि विकसित काशीपुर बनाने की ज़िम्मेदारी अब उन्हीं के हाथों में है। दीपक बाली ने कहा कि जनता को यह तय करना होगा कि इस शहर का भविष्य कौन सुधार सकता है—विकास का विजन रखने वाले या सिर्फ़ झूठे वायदे करने वाले।
काशीपुर के विकास के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विजन सामने है। दीपक बाली ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा ही वह पार्टी है जो काशीपुर को आधुनिक और विकसित बना सकती है। वहीं, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ झूठे वायदे कर रहा है और मतदाताओं को भ्रमित करने में लगा है।
दीपक बाली ने कुटिया पहुंचकर बाई जी का आशीर्वाद लिया और संगत से मुलाकात की। उनके स्वागत में कैप्टन संजीव अरोरा, राजीव ठुकराल, अनीता अरोरा समेत कई लोग मौजूद थे। इसके बाद वार्ड 32 और वार्ड 34 में जनसंपर्क किया, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उनका समर्थन करने पहुंचे।
वार्ड 17 में दीपक बाली को रिक्शा यूनियन का समर्थन मिला। नुक्कड़ सभाओं में जनता का उत्साह देखने लायक था। मकर संक्रांति के उपलक्ष में चामुंडा मंदिर में उन्होंने मां का आशीर्वाद लिया, जहां उपस्थित लोगों ने भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।
दीपक बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त बाली ने भी घास मंडी, सिंघान और काजीबाग क्षेत्र में घर-घर जाकर भाजपा के लिए वोट मांगे। वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा और पूर्व मेयर उषा चौधरी ने जनता से अपील की कि दीपक बाली को वोट दें और शहर के विकास को नई दिशा दें।
जनसंपर्क अभियान में भाजपा के कई बड़े नेता और कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। सभी ने जनता से अपील की है कि कमल का बटन दबाएं और काशीपुर को विकास की ओर ले जाएं।
23 जनवरी को जनता जनार्दन अपने मताधिकार का प्रयोग करेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि काशीपुर का भविष्य किसके हाथों में जाता है।