काशीपुर अस्पताल की सफाई, स्टाफ और व्यवस्थाओं पर उठे सवालों का असर! सीएमएस डॉ. राजीव चौहान का हुआ तबादला

Advertisements

काशीपुर अस्पताल की सफाई, स्टाफ और व्यवस्थाओं पर उठे सवालों का असर! सीएमएस डॉ. राजीव चौहान का हुआ तबादला

अज़हर मलिक

 

Advertisements

काशीपुर के उप जिला चिकित्सालय से जुड़ी हमारी खास रिपोर्ट आखिर असर दिखा गई। अस्पताल की सफाई व्यवस्था, गंदगी, लापरवाह स्टाफ और सीमित डॉक्टरों को लेकर ‘द ग्रेट न्यूज़’ द्वारा प्रकाशित की गई खबर के बाद अब बड़ा प्रशासनिक बदलाव सामने आया है।

 

करीब डेढ़ दशक बाद भले ही काशीपुर को फिजिशियन और सर्जन जैसे विशेषज्ञ डॉक्टर मिले हों, लेकिन अस्पताल की जमीनी हकीकत को लेकर जो तस्वीरें सामने आई थीं, उन्होंने सिस्टम को झकझोर दिया।

 

हमारी खबर में सीधा सवाल उठाया गया था कि आखिर क्यों मरीज इस्तेमाल की गई रुई, इंजेक्शन और खून से सने कपड़ों के बीच इलाज करवाने को मजबूर हैं? क्यों अस्पताल के गलियारों में गंदगी फैली रहती है? और क्यों सफाईकर्मियों और डॉक्टरों की जवाबदेही तय नहीं होती?

 

अब इन सवालों के बीच काशीपुर अस्पताल के तत्कालीन सीएमएस डॉ. राजीव चौहान का लोहाघाट ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके स्थान पर डॉ. चंद्रा पंत को नया सीएमएस बनाया गया है।

 

हालांकि तबादले को विभागीय प्रक्रिया बताया जा रहा है, लेकिन जानकार मानते हैं कि अस्पताल की स्थिति पर उठे सवालों और मीडिया के दवाब ने इस निर्णय में भूमिका निभाई है।

 

इस पूरे घटनाक्रम ने यह साबित कर दिया है कि जब सवाल जनता की ओर से उठते हैं और मीडिया उन्हें सही मंच देता है, तो सिस्टम को झुकना पड़ता है। उम्मीद की जा रही है कि नए सीएमएस के आने के बाद अस्पताल में सिर्फ डॉक्टर नहीं, जिम्मेदारी का भी ट्रांसफर होगा।

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *