काशीपुर के SK अस्पताल की सराहनीय पहल, जरूरतमंदों का बन रहा सहारा
आज के समय में जहां अस्पतालों ने इलाज के नाम पर मोटा पैसा कमाने का जरिया ढूंढ लिया है तो वहीं कई अस्पताल ऐसे भी है जिनके अंदर इंसायनियत आज भी जिंदा है और वह पैसों को नजरअंदाज कर लोगों का सहारा बन रहे है।
किसी ने सही कहा है कि डॉक्टर भगवान का रूप है। यदि सही दिशा में और सही समय पर सहयोग मिल जाए तो डॉक्टर भी भगवान से कम नहीं है। आखिर वहीं वह लोग है जो लोगों को मौत के मुंह से बाहर निकाल सकते है। कुछ ऐसे ही एक परिवार का सहारा बना काशीपुर का s k अस्पताल। इस अस्पताल ने न सिर्फ मरीज का इलाज किया बल्कि अपने मरीज की आर्थिक स्तिथि को देखते हुए उनका इलाज भी सस्ता और अच्छा किया। बता दें कि बीते दिनों काशीपुर के SK अस्पताल में कालागढ़ निवासी हेपटाइटिस b पॉजिटिव महिला का फ्री में इलाज किया गया। SK अस्पताल के डॉक्टर विपिन पुजारा का कहना है कि कालागढ़ निवासी महिला जो कि हेपटाइटिस b पॉजिटिव थी उनकी डिलवरी होनी थी। अस्पताल ने उन्हें वादा किया था कि उनका इलाज 10 से 15 हजार में कर दिया जाएगा। जिसके बाद महिला पेशेंट की 4 डिलीवरी हुई और बच्ची की नाजुक हालत को देखते हुए उसे NICU में रखा गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल ने बच्ची को 3 दिन तक NICU में रखने के बाद परिवार की अर्थिक स्थिति को देखते हुए बच्ची का इलाज फ्री ऑफ कॉस्ट किया गया।
जिसके बाद बच्ची को परिवार को सुपुर्द कर दिया। उन्होंने कहा कि जहां कई अस्पताल लोगों से मुनाफा कमाने में लगे हुए है वहीं SK अस्पताल जरूरतमंदों की मदद में भागीदारी निभा रहा है। वहीं पेशेंट महिला का कहना है कि वह अस्पताल का धन्यवाद करते है कि अस्पताल ने उनका इलाज सस्ते में किया और बच्ची को 3 दिन तक NICU में भर्ती करने के बाद भी कोई पैसा नहीं लिया।