घरेलू गैस पर 50 और व्यवसायिक गैस पर 350 मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Advertisements

काशीपुर। घरेलू गैस पर 50 और व्यवसायिक गैस पर 350 मूल्य वृद्धि के विरोध में आज युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप चौक पर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष वसीम अकरम के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने एक समूह के रूप में इकट्टे होकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राहुल रमनदीप ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रदेश सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। रसोई गैस में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। जहां पहले कांग्रेस की सरकार में घरेलू गैस की कीमत 400 सिलेंडर होती थी आज वह बढ़कर 1150 हो चुकी है और कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2000 पार कर गई है और सब्सिडी भी पूरी तरीके से बंद हो चुकी है। भाजपा सरकार से आम जनता तंग हो चुकी है। युवा कांग्रेस नेता चेतन अरोरा ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है और हमारे देश के मुखया चैन की बंसी बजा रहे हैं उन्होंने कहा कि महंगाई की वजह से महिलाओं के घर का बजट बिगड़ चुका है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की महिलाओ से वादा किया था कि वह देश की महिलाओं को चूला फुकने से आजादी दिलाएंगे लेकिन आज महिलाएं गैस महंगी होने की वजह से फिर से चूला फुकने को मजबूर हो गई हैं। वसीम अकरम ने कहा कि सिलेण्डर महंगा होने की वजह से केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना भी फेल हो चुकी है और गरीबों के घरों में गैस सिलेंडर शोपीस बनकर रह गए हैं। उन्होंने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है कि गैस सिलेंडर के दामों की में जो वृद्धि की गई है उसको तुरंत वापस लिया जाए अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। पुतला फूंकने व प्रदर्शन करने वालों में चेतन अरोरा, अब्दुल कादिर, अलका पाल, हरीश कुमार सिंह, प्रभात साहनी, शशांक सिंह, वसीम अकरम, आशीष अरोरा बॉबी, रियासत सैफी, रिजवान चौधरी, संदीप सहगल एडवोकेट, अरुण चौहान, एनसी बाबा, सारिम सैफी, आदिल सैफी, अर्पित मेहरोत्रा, महेंद्र वेदी, फईम चौधरी, अनीस अंसारी, जितेंद्र सरस्वती, नौशाद हुसैन, रवि ढींगरा, अफसर अली, राहुल रमनदीप, अनित मारकंडे, तरुण लोहनी, शहजाद अंसारी, मंसूर अली मंसूरी, इलियास माहिगीर, सुभाष पाल आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *